Nestle की भारत में दसवीं फैक्ट्री लगाने की योजना, मौजूदा यूनिट्स की क्षमता विस्तार के लिए भी कंपनी करेगी निवेश

Nestle India भारत में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक नई फैक्ट्री खोलने का प्लान बना रही है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ने कहा, नेस्ले इंडिया के लिए यह दसवीं फैक्ट्री होगी.

By Samir Kumar | May 1, 2023 12:41 PM

Nestle India: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया भारत में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक नई फैक्ट्री खोलने का प्लान बना रही है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, नेस्ले इंडिया के लिए यह दसवीं फैक्ट्री होगी. साथ ही, कंपनी अपने मुख्य कारोबार में तेजी लाने और ग्रोथ के नए अवसरों को भुनाने के लिए 2025 तक देश में 5000 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी.

दसवीं फैक्ट्री के लिए जगह की तलाश जारी

नेस्ले इंडिया भारत में एक नई फैक्ट्री खोलने के लिए उत्तम स्थान की तलाश कर रही है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन (Suresh Narayanan) ने भारत में एक नई फैक्ट्री की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा, निश्चित रूप से ऐसा संभव है. दसवीं फैक्ट्री के लिए जगह की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा, कुछ प्रारंभिक काम किया गया है. फिर हम एक घोषणा के साथ लोगों के सामने आएंगे. हमारे पास पूर्वी क्षेत्र में फैक्ट्री नहीं है. इसलिए स्पष्ट रूप से हम पूर्व क्षेत्र की ओर फैक्ट्री देखना चाहेंगे.

मौजूदा यूनिट्स की क्षमता विस्तार के लिए जानिए क्या है प्लानिंग

इसके अलावा, Nestle India अपने 5000 करोड़ रुपये के निवेश के रूप में अपनी क्षमता का विस्तार कर रही है. साणंद में कंपनी ने नया प्लांट लगाया है. कंपनी ने दूसरे चरण का निर्माण शुरू कर दिया गया है. तीसरे चरण को भी मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही कंपनी अन्य प्लांट्स में भी क्षमता का विस्तार कर रही है. उन्होंने कहा, हमने जितने निवेश की परिकल्पना की है, उसका लगभग एक तिहाई (लगभग 1500 से 2700 करोड़ रुपये) अगले या दो साल में पूरा हो जाएगा और बाकी निवेश उसके बाद में किया जायेगा. नारायणन ने कहा कि आज के उपभोक्ता केवल कीमत के कारण उत्पादों का चयन नहीं कर रहे हैं. वे उत्पादों का चयन करते हैं, क्योंकि वे वैल्यू चाहते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version