Loading election data...

Direct Tax: जून के मध्य तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 45 प्रतिशत बढ़कर 3.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक

Direct Tax Collection: कोरोना के बाद टैक्स कलेक्शन में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गयी है. शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Net Direct Tax Collection) 45 प्रतिशत बढ़कर 3.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

By Agency | June 17, 2022 8:44 PM

Direct Tax Collection: चालू वित्त वर्ष में जून के मध्य तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Net Direct Tax Collection) 45 प्रतिशत बढ़कर 3.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. यह अर्थव्यवस्था में तेजी के रुख को बताता है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) संग्रह में 47 प्रतिशत की वृद्धि और अप्रैल-जून तिमाही के लिए अग्रिम कर वसूली (Advance Tax Collection) में 33 प्रतिशत की वृद्धि के चलते हुई.

1.70 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शुक्रवार को कहा कि इस दौरान 3.39 लाख करोड़ रुपये के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में कॉरपोरेट कर (सीआईटी) की हिस्सेदारी 1.70 लाख करोड़ रुपये रही. इसके अलावा प्रतिभूति लेन-देन टैक्स (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) के रूप में 1.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक संग्रह हुआ.

Also Read: वित्त आयोग की आर्थिक सलाहकार परिषद ने जीएसटी स्थिरीकरण और कर संग्रह मुद्दों पर की चर्चा
डायरेक्ट टैक्स कलेश्न में 45 फीसदी की वृद्धि

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 16 जून, 2022 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह के आंकड़े बताते हैं कि शुद्ध संग्रह बढ़कर 3,39,225 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,33,651 करोड़ रुपये था. इस तरह इसमें 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई.’

टैक्स कलेक्शन 171 प्रतिशत बढ़ा

कर संग्रह वर्ष 2020-21 की इसी अवधि की तुलना में 171 प्रतिशत और 2019-20 की समान अवधि की तुलना में 103 प्रतिशत अधिक रहा. सकल संग्रह 16 जून तक 40 प्रतिशत बढ़कर 3.69 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 2.64 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.

Also Read: कोरोना काल में भी जमकर हुई टैक्स वसूली, आयकर संग्रह में 80 फीसदी का इजाफा
एडवांस टैक्स कलेक्शन 1.01 लाख करोड़ रुपये

सकल संग्रह में 30,334 करोड़ रुपये का रिफंड शामिल है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 1.01 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 75,783 करोड़ रुपये था. इस तरह इसमें 33 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version