LIC की लैप्स पॉलिसी को दोबारा कराया जा सकता है चालू, लाखों ग्राहक ऐसे उठा सकते हैं मौके का फायदा

LIC Revival campaign 2020 : अगर आपकी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की कोई पॉलिसी लैप्स या बंद हो गयी हो, तो आप उसे दोबारा चालू करवा सकते हैं. बीमा कंपनी की ओर से बंद या लैप्स हो चुकी पॉलिसी को दोबारा चालू कराने के लिए स्पेशल रिवाइवल कंपेन की शुरुआत की गयी है. कंपनी का यह विशेष अभियान 10 अगस्त से 9 अक्टूबर 2020 चलेगा. इस विशेष अभियान के तहत एलआईसी के पॉलिसीधारक बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरू करवा सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 4:10 PM

LIC Revival campaign 2020 : अगर आपकी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की कोई पॉलिसी लैप्स या बंद हो गयी हो, तो आप उसे दोबारा चालू करवा सकते हैं. बीमा कंपनी की ओर से बंद या लैप्स हो चुकी पॉलिसी को दोबारा चालू कराने के लिए स्पेशल रिवाइवल कंपेन की शुरुआत की गयी है. कंपनी का यह विशेष अभियान 10 अगस्त से 9 अक्टूबर 2020 चलेगा. इस विशेष अभियान के तहत एलआईसी के पॉलिसीधारक बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरू करवा सकेंगे.

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके द्वारा यह विशेष अभियान उन पॉलिसीधारकों के लिए शुरू किया गया है, जो विषम परिस्थितियों की वजह से अपनी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए और उनकी पॉलिसी लैप्स कर गयी. एलआईसी के इस स्पेशल रिवाइवल कंपेन के तहत कुछ खास योजनाओं की पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए प्रीमियम में चूक की तारीख पांच साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. इसका मतलब यह हुआ कि पॉलिसी लैप्स हुए 5 साल से अधिक वक्त नहीं हुआ हो.

प्रीमियम में दी जा रही है छूट : कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि रिवाइवल के लिए पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क यानी लेट फीस में छूट मिलेगी. एलआईसी की ओर से 1 लाख रुपये तक की प्रीमियम पर 20 फीसदी यानी 1500 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके अलावा, 1 लाख से 3 लाख रुपये तक के प्रीमियम पर 25 फीसदी यानी 2,000 रुपये और 3 लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर 30 फीसदी यानी 2500 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

इन पॉलिसीज में नहीं मिलेगी छूट : कंपनी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया कि टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि जैसे हाई रिस्क प्लान्स के मामले में लेट फीस में छूट नहीं मिलेगी. ऐसी पॉलिसीज, जो प्रीमियम भुगतान वाले टर्म में लैप्स हो चुकी हैं और रिवाइवल डेट तक जिनका पॉलिसी टर्म पूरा नहीं हुआ है, उन्हें इस कैंपेन में रिवाइव कराया जा सकेगा.

Also Read: 7th Pay Commission : ग्रेच्युटी पाने के लिए अब सरकारी कर्मचारियों को नहीं करना होगा 5 साल तक इंतजार

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version