New Bank Service : देश के आम उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी है. अब आप अपने पर्स या वॉलेट से बिना कार्ड निकाले ही बिना किसी संपर्क के ही लेनदेन कर सकते हैं. निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े एक्सिस बैंक ने कॉन्टेक्टलेस पेमेंट डिवाइस को लॉन्च किया है. बैंक ने इस डिवाइस का एन-पे (N-Pay) नाम दिया है. एक्सिस बैंक वेयरेबल डिवाइस की एक नई सीरीज शुरू करने वाले देश का पहला बैंक है. इस डिवाइस को मौजूदा एक्सेसरीज से जोड़कर कॉन्टेक्टलेस पेमेंट के लिए आसानी से पहना जा सकता है. इस डिवाइस को रिस्टबैंड, की-चेन और लूप से जोड़कर आसानी से लेनदेन किया जा सकता है.
सीधे ग्राहकों के बैंक से जुड़े होंगे एन-पे बैंड
एक्सिस बैंक ने इन उत्पादों को डिजाइन करने और इन्हें बनाने के लिए थेल्स एंड टैप्पी टेक्नोलॉजिज (Thales and Tappy Technologies) के साथ भागीदारी की है, जो विशेष रूप से मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. N-Pay सिस्टम को रिस्टबैंड, की-चेन या लूप में जोड़ा जा सकता है, ताकि पीओएस मशीन से आसानी से भुगतान किया जा सके. वेयर N-Pay बैंड सीधे ग्राहकों के बैंक खाते से जुड़े हुए होंगे और नियमित डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा. यह किसी भी ऐसे व्यापारी से खरीद करने की अनुमति देता है, जो संपर्क रहित लेनदेन को स्वीकार करता है.
मात्र 750 रुपये में मिलता है एन-पे डिवाइस
वेयर एन-पे डिवाइस फोन बैंकिंग के माध्यम से या किसी भी एक्सिस बैंक शाखा में खरीदे जा सकते हैं. जो व्यक्ति एक्सिस बैंक के ग्राहक नहीं भी हैं, तो वे भी वीडियो केवाईसी के माध्यम से ऑनलाइन या अपनी नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में खाता खोलकर वीयर एन-पे डिवाइस का आनंद ले सकते हैं. कॉन्टेक्टलेस वेयरेबल की कीमत 750 रुपये है.
5,000 रुपये तक कर सकते हैं लेनदेन
एक्सिस बैंक के एन-पे डिवाइस के जरिए 5000 रुपये तक के लेनदेन के लिए केवल एक टैप से तेज और सुरक्षित भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए आप फोन बैंकिंग या एक्सिस बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके तहत एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए रोजाना खरीद की सीमा 1,00,000 रुपये होगी. 5000 रुपये या उससे कम के लेनेदेन में किसी पिन की जरूरत नहीं होगी. 5000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए कोई सीमा नहीं है, लेकिन पिन जरूरी होगा.
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.