29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon में इस तारीख से लाकडॉउन हो जाएगा खत्म, इतने दिन करना होगा दफ्तर से काम

Amazon के ब्लॉग पोस्ट में सीईओ एंडी जेसी ने लिखा है कि इस हफ्ते की शुरुआत में एक बैठक में फैसला किया गया था कि कर्मचारियों को अब दफ्तर बुलाया जाए. इससे आपस में सीखना और सहयोग करना आसान हो जाएगा.

नई दिल्ली : Amazon के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. ई-कॉमर्स दिग्गज ने कहा है कि Amazon.com के कर्मचारी 1 मई 2023 से हफ्ते में कम से कम तीन दिन Work from Office करेंगे. COVID-19 महामारी के दौरान कंपनी ने दफ्तर आने की व्यवस्था में ढील दी थी. कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए भेज दिया था. जानकार बताते हैं कि भले ही दुनिया भर में लॉकडाउन लगभग उठ चुका है लेकिन ज्यादातर कर्मचारी अब भी Work from Home कर रहे हैं. Amazon इस स्थिति में बदलाव कर रही है.

कर्मचारियों को बुलाया जाएगा दफ्तर

Amazon के ब्लॉग पोस्ट में सीईओ एंडी जेसी ने लिखा है कि इस हफ्ते की शुरुआत में एक बैठक में फैसला किया गया था कि कर्मचारियों को अब दफ्तर बुलाया जाए. इससे आपस में सीखना और सहयोग करना आसान हो जाएगा. यह बदलाव Puget Sound, Virginia, Nashville और दुनिया भर के उन दर्जनों शहरों में हमारे शहरी मुख्यालयों के आसपास स्थित व्यवसायों को बढ़ावा देगा, जहां हमारे कर्मचारी कार्यालय जाते हैं. कंपनी के customer support roles और salespeople को घर से काम करने का विकल्प होगा. Amazon ने अक्टूबर 2021 में कहा था कि वह अलग-अलग टीमों को यह तय करने देगा कि कॉरपोरेट कर्मचारियों से एक हफ्ते में कितने दिन Work from Office करने दिया जाए.

बिक्री में औसत कटौती

Amazon.com लगभग 20 लाख छोटे व्यवसायों से अधिक पैसा ले रहा है, जो उसकी ई-कॉमर्स साइट पर उत्पाद बेचते हैं. मार्केटप्लेस पल्स के एक अध्ययन के अनुसार, पहली बार Amazon की हरेक बिक्री में औसत कटौती 2022 में 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी. रिसर्च फर्म ने हरेक बिक्री पर कमीशन, गोदाम भंडारण, पैकिंग और वितरण शुल्क, विज्ञापन खर्च का मिलान करके Amazon पर बिक्री की कुल लागत का कैलकुलेशन किया। लॉजिस्टिक सेवाओं और विज्ञापन के लिए Amazon को भुगतान करना वैकल्पिक है, लेकिन ज्यादातर व्यापारी इन्हें व्यवसाय करने का एक जरूरी हिस्सा मानते हैं.

Also Read: Amazon से महिला ने मंगाया इलेक्ट्रिक टूथब्रश, बदले में अमेजन ने यह क्या भेज दिया?
नए ग्राहकों को आकर्षित कर रही कंपनी

मार्केटप्लेस पल्स के अनुसार, विक्रेता लगातार 6 साल से प्रति लेन-देन के लिए Amazon को ज्यादा पैसे दे रहे हैं. हालांकि कस्टमर बढ़ने से उन्हें फायदा भी हुआ है. कंपनी नए ग्राहकों को आकर्षित कर रही थी और बिक्री में तेजी से वृद्धि हो रही थी. इसमें अचानक तब बदलाव आया जब लॉकडाउन में ढील दी गई और लोगों ने फिर से यात्रा करना शुरू कर दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें