New Income Tax Bill 2025: 1 अप्रैल से इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव, जानिए क्या होगा महंगा-सस्ता

New Income Tax Bill 2025: 1 अप्रैल से आयकर में बड़े बदलाव होंगे. जानिए नए टैक्स नियम और इसका आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा

By Abhishek Pandey | February 12, 2025 2:14 PM

New Income Tax Bill 2025: भारत सरकार आयकर प्रणाली को सरल और प्रभावी बनाने के लिए नए आयकर विधेयक 2025 को पेश करने की तैयारी में है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट भाषण के दौरान इस विधेयक की घोषणा की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 फरवरी 2025 को इसे संसद में पेश किया जाएगा. इस नए विधेयक का उद्देश्य आयकर प्रणाली को अधिक पारदर्शी और करदाताओं के लिए सहज बनाना है.

1 अप्रैल 2026 से लागू होगा नया इनकम टैक्स बिल

सरकार ने 7 फरवरी 2025 को इस विधेयक को मंजूरी दी. यह नया कानून 1961 से लागू पुराने आयकर अधिनियम की जगह लेगा. सरकार का लक्ष्य कर प्रणाली को आसान और आधुनिक बनाना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विधेयक 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा और इसका आधिकारिक नाम “आयकर अधिनियम, 2025” (Income Tax Act 2025) होगा.

नए आयकर विधेयक की प्रमुख बातें

टैक्स नियमों को सरल बनाना: कर प्रणाली को अधिक सरल और करदाता-अनुकूल बनाया जाएगा.पुराने और जटिल कर प्रावधानों को हटाकर आसान और स्पष्ट नियम लागू किए जाएंगे.

कर विवादों के समाधान के लिए नई व्यवस्था:कर से जुड़े मामलों का समाधान तेजी से करने के लिए विशेष प्रावधान जोड़े जाएंगे. करदाताओं को अनावश्यक कानूनी उलझनों से बचाने के लिए एक डिजिटल विवाद समाधान प्रणाली लागू की जाएगी.

सीबीडीटी को नई शक्तियां: पहले, आयकर विभाग को विभिन्न कर योजनाओं को लागू करने के लिए संसद की मंजूरी लेनी होती थी. लेकिन नए विधेयक के तहत, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) को स्वतंत्र रूप से कर योजनाएं शुरू करने का अधिकार दिया गया है. इससे नौकरशाही संबंधी देरी कम होगी और कर प्रशासन अधिक प्रभावी होगा.

डिजिटल टैक्स मॉनिटरिंग: नया डिजिटल टैक्स मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया जाएगा. इससे कर अनुपालन आसान होगा और धोखाधड़ी पर नजर रखी जा सकेगी.

नए विधेयक में टैक्स छूट और कटौती

12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय टैक्स फ्री रहेगी.

स्टैंडर्ड डिडक्शन

  • नई कर व्यवस्था (New Tax Regime) में ₹75,000
  • पुरानी कर व्यवस्था (Old Tax Regime) में ₹50,000

Also Read : कभी स्कूटर से घर-घर जाकर बेचते थे दवाइयां, आज हैं करोड़ों के मालिक, जानिए बाबा रामदेव की संपत्ति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version