Bank Holidays in September : कल यानी मंगलवार से नया महीना सितंबर शुरू होने वाला है और इस महीने में आपको अपने बैंक से जुड़े हुए जितने भी काम हैं, उसको पहले ही निपटा लीजिए. इसका कारण यह है कि इस सितंबर के महीने में देश के विभिन्न हिस्सों के बैंक करीब नौ दिन बंद रहेंगे.
इन सबके बावजूद एक बात पर गौर जरूर कीजिएगा कि अगर सितंबर महीने में आप किसी कार्यदिवस में बैंक जाना भूल भी गए, नकदी की जरूरतों को आप एटीएम से पूरा कर सकते हैं. अवकाश के दौरान भी एटीएम से लेनदेन का काम जारी रहेगा. आप बिना बैंक गए भी एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं और इससे भी बेहतरीन तो यह कि आप अपने मोबाइल फोन से 24×7 यानी हमेशा डिजिटल ट्रांजेक्शन कर ही सकते हैं.
आरबीआई ने सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सितंबर में बैंकों की बहुत ज्यादा छुट्टियां नहीं पड़ रही हैं. सितंबर महीने में कुछ क्षेत्रीय त्योहार भी पड़ रहे हैं. इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी. क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित किये जाते हैं.
कहां-कहां किस दिन बंद रहेंगे बैंक?
1 सितंबर : सिक्किम में जात्रा और केरल में तीसरे ओणम की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
2 सितंबर : दिन बुधवार को गंगटोक, कोचि और तिरुअनंतपुरम में पंग ल्हाबसोल और श्री नारायण गुरु जयंती पर अवकाश रहने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
6 सितंबर : रविवार का दिन होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
12 सितंबर : महीने का दूसरा शनिवार रहने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
13 सितंबर : रविवार का दिन होने की वजह से बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
17 सितंबर : अगरतला, बेंगलुरु और कोलकाता में महालया अमास्या की वजह से इन क्षेत्रों के बैंकों में अवकाश रहेगा.
20 सितंबर : रविवार की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
21 सितंबर : कोचि और तिरुअनंतपुरम में श्रीनारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा.
26 सितंबर : महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
27 सितंबर : रविवार का दिन होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
28 सितंबर : सरदार भगत सिंह जयंती के अवसर पर पंजाब के कई बैंकों में अवकाश रहेगा.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.