Loading election data...

New Rules from January 2022: कल से बदल जायेंगे ये नियम, जानना आपके लिए है बहुत जरूरी

New Rules from January 2022: एक जनवरी 2022 से कुछ नियम बदल रहे हैं. नियमों में एटीएम से कैश निकासी और बैंक से पैसे निकालने से लेकर जमा करने तक से जुड़े नियम शामिल हैं. आइए, इन बदलावों पर डालते हैं एक नजर.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2021 7:01 AM

New Rules from January : आज 31 दिसंबर है. इसके बाद कल यानी शनिवार को हम नये साल में प्रवेश कर जाएंगे. नया साल आपके जीवन में कई तरह के बदलाव लाने वाला है जिसे जानना आपके लिए जरूरी है. दरअसल जनवरी, 2022 से आम आदमी के दैनिक जीवन से जुड़े कई नियमों में बदलाव नजर आने लगेगा. इन नियमों में एटीएम से कैश निकासी और बैंक से पैसे निकालने से लेकर जमा करने तक से जुड़े नियम शामिल हैं. आइए, इन बदलावों पर डालते हैं एक नजर.

एटीएम ट्रांजेक्शन होगा महंगा

नये साल से यानी 1 जनवरी 2022 से ग्राहकों को फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने पर अधिक भुगतान वसूला जाएगा. बैंक अभी ग्राहकों को हर महीने गैर मेट्रो शहरों में पांच बार फ्री निकासी की सुविधा देते हैं. इसके बाद हर निकासी पर चार्ज करते हैं. अब यह चार्ज और महंगा होगा़ जीएसटी भी लगेगा.

पोस्ट पेमेंट बैंक से कैश निकालना होगा महंगा

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को एक लिमिट से कैश निकालने व डिपॉजिट करने पर अब चार्ज देना होगा. बैंक के अनुसार बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार ही फ्री कैश निकासी की सुविधा है. इसके बाद हर निकासी पर कम से-कम 25 रुपया चार्ज वसूला जा सकता है.

एक हजार से कम के कपड़े-जूते हो सकते हैं महंगे

1 जनवरी 2022 से कुछ सामानों पर जीएसटी के स्लैब में भी बदलाव नजर आएगा. इसकी वजह से 1000 रुपये से कम दाम वाले कपड़ों पर जीएसटी की दर पांच फीसदी से बढ़ कर 12 फीसदी हो जायेगी. इसी तरह 1000 रुपये से कम के जूते भी महंगे हो जाएंगे, क्योंकि अब इन पर भी पांच फीसदी के बजाय 12 फीसदी जीएसटी लगाने का काम किया जाएगा.

रसोई गैस की कीमत

गौर हो कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की एक तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों पर फैसला लेती है. इस महीने यानी साल 2021 के आखिरी महीने दिसंबर में देश के लाखों लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा था. भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 103.50 रुपये का इजाफा किया था. लोगों के एक बार फिर चिंता सताने लगी है कि कहीं नये साल में रसोई गैस की कीमत बढ़ ना जाए.

Also Read: गुजरात के अहमदाबाद में मिलता है सबसे सस्ता घर, चुकाना पड़ती है होम लोन की सबसे कम ईएमआई
15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

कोरोना संकट के बीच देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा. इसके लिए 1 जनवरी 2022 से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा. 10वीं का ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर बच्चे इस्तेमाल कर सकेंगे.

अमेजन प्राइम पर लाइव क्रिकेट मैच का मजा ले सकेंगे

ऐसी खबर है कि अमेजन के OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर अब लाइव क्रिकेट मैच का मजा भी लोग उठा सकेंगे. अमेजन प्राइम वीडियो लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग प्ले में एंट्री करने जा रहा है. हालांकि इस संबंध में डील होना अभी बाकी है.

गाड़ी खरीदना हो जाएगा महंगा

यदि आप नये साल में यानी जनवरी 2022 में गाडी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. दरअसल नये साल में मारुति सुजुकी, रेनो, होंडा, टोयोटा और स्कोडा समेत लगभग सभी कार कंपनियों की कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. टाटा मोटर्स 1 जनवरी 2022 से कॉमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2.5% की बढ़ोतरी कर देगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version