KYC अपडेट की या नहीं ? 1 अगस्त से बढ़ जायेगी मुश्किलें

1 अगस्त से कई जरूरी बदलाव हो रहे हैं. एटीएम से पैसा लगाना ना सिर्फ महंगा हो रहा है बल्कि अगर आपने समय रहते केवाईसी अपडेट नहीं कराया है आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2021 9:15 AM

1 अगस्त से कई जरूरी बदलाव हो रहे हैं. एटीएम से पैसा निकालना ना सिर्फ महंगा हो रहा है बल्कि अगर आपने समय रहते केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है.

अगर आप शेयर बाजार से जुड़े हैं और लगातार ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको अपनी डीमैट और ट्रेडिंग खाते की केवाईसी अपडेट करानी जरूरी है. अगर आपने यह अबतक नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें क्योंकि यह नहीं होने पर आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बंद किया जा सकता है.

Also Read: 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन देगी रिलायंस, 171 सेंटर स्थापित

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अपनी तरफ से जारी की गयी सर्कुलर में यह स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि सभी डीमैट और ट्रेडिंग खातों की केवाईसी 31 जुलाई तक पूरी होनी चाहिए. केवाईसी के तहत डीमैट और ट्रेडिंग खाता रखने वाले निवेशकों को छह जानकारियां देनी जरूरी होगी .

जिसमें मुख्य रुप से नाम, पता, पैन, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और सालाना आय शामिल है. 1 अगस्त से एटीएम इंटरचेंज शुल्क 2 रुपये बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया जाएगा. गैर वित्तीय इस्तेमाल पर प्रति ट्रांजेक्शन 6 रुपये शुल्क लगने लगेगा यह पहले 5 रुपये लगता था हालांकि आईसीआईसीआई बैंक ने तीन मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद हर बार 20 रुपये शुल्क की घोषणा की है.

सिर्फ एटीएम ही नहीं भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) 1 अगस्त से घर पर सेवाओं के लिए चार्ज करेगा. ग्राहकों को सुकन्या या अन्य खातों से जुड़ी सेवाओं को घर पर लेने के लिए हर बार 20 रुपये और जीएसटी का अतिरिक्त चार्ज चुकाना पड़ेगा

Also Read: Akasa airline : सच होगा सस्ता हवाई सफर का सपना ? राकेश झुनझुनवाला लेकर आ रहे हैं नयी एयरलाइंस

1 अगस्त से आपकी सैलरी या पेंशन पर अब रविवार का असर नहीं पड़ेगा. छुट्टी के दिन भी आपकी सैलरी आयेगी इसका उल्टा असर यह होगा कि अगर आपका लोन आपके अकाउंट से कटता है, तो वो भी छुट्टी के दिन कटेगा ऐसे में आपको अपने अकाउंट में हमेशा पैसा रखना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version