26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: झारखंड को नयी ट्रेन की सौगात, गोड्डा से राजेंद्रनगर के बीच कल से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

Train News: इस ट्रेन की शुरुआत होने से बिहार से झारखंड आने वालों और झारखंड से बिहार जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी. खासकर गोड्डा से पटना और पटना से गोड्डा आने-जाने वाले लोगों को. इस ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग 4 दिसंबर को ही शुरू हो गयी थी.

Train News: झारखंड से बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक नयी ट्रेन की शुरुआत कर दी है. शनिवार (10 दिसंबर) को इस ट्रेन को गोड्डा से बिहार के राजेंद्रनगर के लिए रवाना किया जायेगा. इस स्पेशल ट्रेन का नाम गोड्डा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन रखा गया है. ट्रेन को गोड्डा स्टेशन पर हरी झंडा दिखाकर रवाना किया जायेगा.

झारखंड, बिहार के लोगों को होगी सहूलियत

इस ट्रेन की शुरुआत होने से बिहार से झारखंड आने वालों और झारखंड से बिहार जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी. खासकर गोड्डा से पटना और पटना से गोड्डा आने-जाने वाले लोगों को. भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग 4 दिसंबर को ही शुरू कर दी थी. इससे एक दिन पहले गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इस ट्रेन के परिचालन और उसके टाइम-टेबल के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी थी.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर

कल 1 बजे गोड्डा से रवाना होगी गोड्डा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन

बता दें कि 10 दिसंबर से पटना के लिए साप्ताहिक 03409 गोड्डा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. गोड्डा और राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली यह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 1 बजे गोड्डा से पटना के राजेंद्रनगर स्टेशन के लिए रवाना होगी. रात के 10 बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन राजेंद्रनगर स्टेशन पहुंच जायेगी. इस दौरान यह ट्रेन पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, बाराहाट, भागलपुर, जमालपुर और किऊल में रुकेगी.

इन स्टेशनों पर भी रुकेगी गोड्डा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन

ऊपर बताये गये स्टेशनों के साथ-साथ गोड्डा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन मंदार हिल, धौनी, सुल्तानगंज, बरिआरपुर, अभयपुर, हाथीदह एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी. ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास की एक बोगी होगी, एसी सेकेंड क्लास की दो बोगियां, एसी थर्ड इकॉनोमी क्लास की एक बोगी और वातानुकूलित 3 टीयर की 6 बोगियां होंगी. स्लीपर क्लास के 6 डिब्बे, सेकेंड क्लास (एलएसल) के 3, एलएसएलआरडी का एक डिब्बा होगा. एक पावर कार भी होगा. इस तरह इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें