New Wage Rule In India : नया वेज रूल आने के बाद सैलरी स्ट्रक्चर में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानें क्या है सरकार की तैयारी

new wage rule in india, new wage rule impact on salary, new wage rule from 1st april, new wage rule, advantages of new wage rule, नये वेज रूल के लागू होने के बाद आपकी बेसिक सैलरी में अलाउंसेस (Allowances) का कुछ हिस्सा भी जुड़ जाएगा. वहीं सरकार वेज रूल में बदलाव करती है, तो पीएफ कंट्रीब्यूशन भी बढ़ जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 4:12 PM

new wage rule in india : नये साल में कई सारे बदलाव आपको देखने के लिए मिल रहे होंगे. कई सारे नियमों में बदलाव आ गये हैं. अब अप्रैल महीने से सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार की ओर से डीए गिफ्ट भी मिल सकता है. इसके साथ ही नया वेज रूल आने के बाद भी कई सारे बदलाव आयेंगे, जिससे कर्मचारियों की नौकरी और उनको मिलने वाली सैलरी में भी बड़ा बदलाव हो सकता है.

नये वेज रूल के लागू होने के बाद आपकी बेसिक सैलरी में अलाउंसेस (Allowances) का कुछ हिस्सा भी जुड़ जाएगा. वहीं सरकार वेज रूल में बदलाव करती है, तो पीएफ कंट्रीब्यूशन भी बढ़ जाएगा.

बेसिक सैलरी कुल सैलरी के 50 फीसदी से नहीं होगी कम

नये वेज रूल लागू होने के साथ आपकी सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव आयेगा. जानकारों के अनुसार हर हाल में बेसिक सैलरी कुल सैलरी के 50 फीसदी से कम नहीं होगी. यानि अप्रैल 2021 से बेसिक सैलरी का हिस्सा 50 फीसदी या उससे अधिक रखना होगा. अगर ऐसा होता है तो आपकी बेसिक सैलरी और पीएफ में अंशदान भी बढ़ेगा.

Also Read: EPFO की इस सुविधा से अब फंड अटकने का झंझट खत्म, PF खाते में डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

हाथ में कम आयेगी सैलरी

सरकार ने नये वेज रूल की चर्चा वजट में की है. अगर नया वेज रूल लागू होगा है, तो अप्रैल के बाद से हाथ में मिलने वाली सैलरी कम हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके पीएफ में अधिक अंशदान होगा. इधर आम बजट पेश होने के बाद से कंपनियां भी अपने काम के तरीकों में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version