22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल से आपके खाते में आने वाली सैलरी हो सकती है कम, ये है कारण…

New Wage Rule : वित्तीय वर्ष 2021 की शुरुआत के साथ ही नये वेतनमान का नियम (New Wage Rule ) प्राइवेट सेक्टर में लागू हो जायेगा. नया वेतनमान लागू होते ही कर्मचारियों की इनहैंड सैलरी घट जायेगी.

New Wage Rule : वित्तीय वर्ष 2021 की शुरुआत के साथ ही नये वेतनमान का नियम (New Wage Rule ) प्राइवेट सेक्टर में लागू हो जायेगा. नया वेतनमान लागू होते ही कर्मचारियों की इनहैंड सैलरी घट जायेगी.

चौंकिए नहीं यह सच है. अगर वित्तीय वर्ष 2021 की शुरुआत के साथ यानी अप्रैल महीने से नया वेतनमान लागू होता है, तो कर्मचारियों की इनहैंड सैलरी यानी जो सैलरी उनके बैंक खातों में आती है, वह कम हो जायेगी. इसका कारण यह है कि नये वेतनमान में कंपनेसशन का नया प्रावधान है, जिसके कारण प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी पर भी असर पड़ेगा.

आइए हम आपको बताते हैं कि नया वेतनमान लागू हुआ तो क्या होगा आप पर असर:-

-नये वेतनमान के अनुसार किसी भी कर्मचारी को मिलने वाला भत्ता उसकी बेसिक सैलरी के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता है. यानी कि अगर नया वेतनमान लागू हुआ तो बेसिक सैलरी को 50 फीसदी या उससे भी अधिक रखना होगा.

-नये वेतनमान के कारण आयेगा सैलरी स्ट्रक्चर में बड़ा चेंज

-नये वेतनमान के अनुसार आपकी बेसिक सैलरी बढ़ेगी जिसका फायदा और पीएफ और गेच्युटी में दिखेगा, यानी कि आपको रिटायरमेंट के बाद फायदा होगा, क्योंकि ग्रेच्युटी का निर्धारण बेसिक सैलरी के हिसाब से होता है. यानी कि अगर आपकी बेसिक सैलरी ज्यादा होगी तो ग्रेच्युटी भी ज्यादा मिलेगा.

-नये वेतनमान के अनुसार कर्मचारी और कंपनी दोनों का पीएफ में योगदान बढ़ जायेगा.

-चूंकि कंपनियां अपने कर्मचारियों को भत्ते अधिक देती हैं और बेसिक सैलरी कम, लेकिन अब उन्हें बेसिक सैलरी बढ़ानी पड़ेगी जिसका असर भत्तों पर पड़ेगा और निश्चित तौर आपकी इनहैंड सैलरी पर भी.

Also Read: CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित, जानें वायरल हो रहे Date sheet का सच…

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें