29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Recession 2024: अपनी गलतियों से डूबने वाला है एक और बैंक! जानें अर्श से फर्श तक आने की पूरी कहानी

Silicon Valley Bank Collapse: न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक के पूंजी पर सिग्नेचर बैंक को खरीदने के बाद से असर पड़ा. इस बीच पिछले सप्ताह बैंक ने घोषणा की कि उसे कमर्शियल रियल एस्टेट मार्केट में घाटा हुआ. दूसरी तरफ मूडीज का कहना है कि न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक के सामने कई तरह की चुनौतियां है

Silicon Valley Bank Collapse: पूरी दुनिया में की अर्थव्यवस्था एक नाजुक दौर से गुजर रही है. शीर्ष महाशक्तियों में शामिल अमेरिका एक बार फिर से बैंकिंग संकट में घिरने लगा है. पिछले साल भी कई बैंक डूब गए थे. इसमें सिग्नेचर बैंक भी शामिल था. उस वक्त न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक ने इस बैंक को खरीद लिया था. करीब 11 महीने बाद ही, न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक भी डूबने की कगार पर पहुंच गया है. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इसके रेटिंग में बड़ी गिरावट की है.

  • पिछले पांच दिनों में बैंक के शेयर का भाव 26.36 प्रतिशत गिरा है.

  • एक महीने में निवेशकों को करीब 60 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है.

  • वर्तमान में बैंक का मार्केट कैप 302.55 करोड़ डॉलर है.

एक जनवरी के बाद से बैंक का मार्केट कैप सात अरब डॉलर से अधिक गिर गया है जो 1997 के बाद से इसका न्यूनतम स्तर है. हालांकि, बैंक के लिए एक राहत की बात ये है कि इसका 60 फीसदी एसेट्स एफडीआईसी इंश्योरेंस में कवर्ड है. इससे किसी भी बूरे स्थिति में बेहद नुकसान की आशंका नहीं है.

Also Read: Recession 2024: सिर तक कर्ज में डूब गया दुनिया का सूपर पावर अमेरिका, जानकर चक्कर खा जाएंगे आप

क्यों डूबने के कगार पर पहुंचा बैंक

न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक के पूंजी पर सिग्नेचर बैंक को खरीदने के बाद से असर पड़ा. इस बीच पिछले सप्ताह बैंक ने घोषणा की कि उसे कमर्शियल रियल एस्टेट मार्केट में घाटा हुआ. दूसरी तरफ मूडीज का कहना है कि न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक के सामने कई तरह की चुनौतियां है. उसके लिए कर्ज का भूगतान करना मुश्किल होता जा रहा है. सबसे बड़ी समस्या लिक्विडिटी की है. इसके साथ ही, बैंक का एक तिहाई डिपॉजिट बीमा के दायरे से बाहर है. डिपॉजिटर्स में गड़बड़ी या दवाब आने पर बैंक को फंडिंग और लिक्विडिटी का दबाव झेलना पड़ेगा. हालांकि, अमेरिकी सरकार का कहना है कि उसकी नजर बैकिंग संकट पर है. वो रेगुलेटर्स रियल एस्टेट लोन के जोखिम कम करने के लिए काम कर रही है.

क्या बंद हो जाएगा बैंक

विशेषज्ञों का मानना है कि बैंक के बंद होने की कोई ठोस संकेत अभी नहीं मिल रहे हैं. शेयर की कीमत में गिरावट डरावना है. पिछली तिमाही तक, जमा में केवल 2% की गिरावट आई थी और सिग्नेचर बैंक के अधिग्रहण से जुड़ी हिरासत जमा को छोड़कर और भी कम गिरावट आई थी. लेकिन पिछले सप्ताह की कमाई रिपोर्ट के बाद से इसमें भारी बदलाव हो सकता था. बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषकों ने शुक्रवार को एक नोट में कहा कि प्रबंधन से उन्हें जो फीडबैक मिला है, वह संकेत देता है कि बैंक कोई असामान्य जमा प्रवाह नहीं देख रहा है. हालांकि, NYCB ने जमा प्रवाह पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है. बैंक द्वारा पूर्व फाइलिंग के समय के आधार पर, अगले महीने के भीतर एक आवश्यक वार्षिक रिपोर्ट दाखिल करने की संभावना है. इस बारे में जानकारी देते हुए अमेरिका का ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलन ने कहा कि हम बैंक के पर्यवेक्षकों के संपर्क में हैं. हम मौजूदा बैंकिंग तनाव की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी एक बैंक पर टिप्पणी नहीं करना चाहते.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें