शेयर खरीदने के लिए पैसा रखिए तैयार, 12 महीने में निफ्टी में आने वाली है बढ़त की बाढ़
Nifty: पीएल कैपिटल ने तेजड़िया स्थिति में दीर्घावधि प्राइस अर्निंग रेशियो (पीई) पर 5% उछाल के साथ निफ्टी के लिए 29,260 अंक का लक्ष्य निर्धारित किया है. मंदड़िया स्थिति में निफ्टी अपने ऐतिहासिक औसत से 10% की गिरावट के साथ 25,080 अंक पर कारोबार कर सकता है.
Nifty: शेयरों में पैसा लगाकर मोटी कमाई करने वाले रिटेल और संस्थागत निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप किसी भी कंपनी के शेयर में पैसा लगाए हुए हैं, तो अच्छी बात है और अगर आपने डीमैट अकाउंट खोलकर किसी कंपनी का शेयर नहीं खरीदा है, तो खरीद लीजिए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी50 में जोरदार बढ़त आने वाली है. ये हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया है. पीएल कैपिटल ने कहा है कि आने वाले 12 महीनों में निफ्टी50 3,043.35 अंक उछलकर 27,867 अंक के स्तर पर पहुंच जाएगा.
निफ्टी50 3,059 अंक से अधिक बढ़त की उम्मीद
नोट कर लीजिए कि आज गुरुवार 17 अक्टूबर 2024 के 11 बजकर 10 मिनट पर निफ्टी 163.40 अंक गिरकर 24,807.90 पर कारोबार कर रहा है. अगर 12 महीनों में यह 27,867 अंक पर पहुंचता है, तो इस एक साल के दौरान निफ्टी50 में 3,059.10 अंकों की जोरदार उछाल दर्ज की जाएगी. पीएल कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि एनएसई का सूचकांक निफ्टी50 अगले 12 महीने में 27,867 अंक के स्तर को छू सकता है. सूचकांक जुझारू क्षेत्रों के संयोजन तथा भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच सतर्क आशावाद से प्रेरित है.
शेयरों पर नजर बनाए रखने की सलाह
पीएल कैपिटल ने अपनी नई भारत रणनीति रिपोर्ट ‘भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच उत्सव से जुड़ा आशावाद’ में पूंजीगत वस्तुओं, बुनियादी ढांचे, बंदरगाहों, अस्पतालों, पर्यटन, रिन्यूएबल एनर्जी ई-कॉमर्स और दूरसंचार को ऐसे क्षेत्रों के रूप में रेखांकित किया है. ब्रोकरेज फर्म ने इन क्षेत्रों की कंपनियों के शेयरों पर नजर रखने की सलाह दी है. उसने कहा है कि इन पर नजर बनाए रखनी चाहिए. बशर्ते कि वे उचित मूल्यांकन पर उपलब्ध हों.
सितंबर की तिमाही में इन कंपनियों की वृद्धि रहेगी मजबूत
पीएल कैपिटल को उम्मीद है कि अस्पताल, दवा, पूंजीगत सामान तथा रसायन क्षेत्र की कंपनियों की परिचालन लाभ वृद्धि मजबूत रहेगी. वहीं, मोटर वाहन, बैंक और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में सितंबर 2024 को समाप्त तीन महीने में दोहरे अंकों की वृद्धि की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज कंपनी का अनुमान है कि निफ्टी 50 अगले 12 महीने में 27,867 अंक के स्तर तक पहुंच सकता है. इससे पहले इसने 26,820 अंक का लक्ष्य रखा था.
इसे भी पढ़ें: किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी
तेजड़िया-मंदड़िया स्थिति में ऐसी रहेगी निफ्टी50 की चाल
पीएल कैपिटल ने तेजड़िया स्थिति में दीर्घावधि प्राइस अर्निंग रेशियो (पीई) पर 5% उछाल के साथ निफ्टी के लिए 29,260 अंक का लक्ष्य निर्धारित किया है. पहले इसके 28,564 अंक पर पहुंचने का अनुमान था. मंदड़िया स्थिति में निफ्टी अपने ऐतिहासिक औसत से 10% की गिरावट के साथ 25,080 अंक पर कारोबार कर सकता है. पहले इसके लिए अनुमान 24,407 अंक का था.
इसे भी पढ़ें: सोना फिर हो गया महंगा, चांदी भी 1000 रुपये चढ़ी, जानें आज का ताजा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.