मुकेश अंबानी से ज्यादा है रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस अधिकारी की सैलरी, जानिए कितना है अंतर
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज में निखिल मेसवानी, मुकेश अंबानी से ज्यादा सैलरी लेते हैं.
Nikhil Meswani: मुकेश अंबानी को देश ही नहीं पूरी दुनिया में लोग जानते हैं. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज में निखिल मेसवानी, मुकेश अंबानी से ज्यादा सैलरी लेते हैं. FY 2021-22 में निखिल मेसवानी को 24 करोड़ रुपये की सैलरी में मिली थी, जबकि मुकेश अंबानी को इसी वित्त वर्ष में 15 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी.
जानिए कौन है निखिल मेसवानी
निखिल मेसवानी मुकेश अंबानी की क्रिकेट फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का काम संभालते हैं. इसके अलावा, वे रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी कई अहम पदों पर है. निखिल मेसवानी के पिता रसिक लाल मेसवानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर डायरेक्टर में से एक थे. मेसवानी परिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की ग्रोथ स्टोरी का एक अहम हिस्सा माना जाता है. निखिल मेसवानी ने अपने करियर की शुरुआत प्रोजेक्ट ऑफिसर के तौर पर की थी. लेकिन, देखते ही देखते वो रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जक्यूटिव पोस्ट पर पहुंच गए. कंपनी के कई प्रोजेक्ट में इनका अहम रोल माना जाता है. जामनगर रिफाइनरी के साथ समूह के रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस में भी ये अहम रोल निभा रहे हैं. जनवरी में मध्य प्रदेश में हुई ग्लोबल इनवेस्टर्स सब्मिट में भी निखिल मेसवानी ने कंपनी के फ्यूचर प्लान को लेकर स्पीच दिया था.
RIL में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं निखिल मेसवानी के बड़े भाई
निखिल मेसवानी के बड़े भाई हितल मेसवानी रिलायंस इंडस्ट्रीज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में स्नातक किया है. हितल मेसवानी पेट्रोलियम, रिफाइनिंग और मार्केटिंग बिजनस में हैं. मुकेश अंबानी भी इन दोनों भाईयों पर बहुत भरोसा करते हैं.
जानिए कितनी है नीता अंबानी की सैलरी
रिलायंस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की लिस्ट में नीता अंबानी का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन-एक्जीक्यूटिव, नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नीता अंबानी को प्रत्येक बैठक के लिए 8 लाख रुपये और 1.65 करोड़ रुपये का कमीशन मिली है.