Nikita Singhania Salary: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के बाद से पूरे देश में आक्रोश फैला है. हर कोई उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है. उन्हें न्याय दिलाने के लिए कहीं कैंडल मार्च निकाला जा रहा है, तो कहीं मोर्चा खोला जा रहा है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अतुल सुभाष ने सुसाइड करने से पहले एक नोट तैयार किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, ”मैंने अपनी पत्नी और उसके परिवार से 10 लाख रुपये का दहेज मांगा था. क्या 40 या 80 लाख कमाने वाला ऐसा करेगा और अपने बीवी बच्चों को छोड़ देगा. उन्होंने अपने नोट में आगे लिखा है कि मेरी पत्नी का दावा है कि जब उसने घर छोड़ था. तब उनकी इनकम 40 सालाना थी और बाद में उसने कहा कि मैं साल के 80 लाख कमाता हूं.”
अतुल सुभाष ने अपने नोट में यह आरोप भी लगाए कि भत्ते के तौर पर उसकी पत्नी निकिता ने तीन करोड़ रुपये मांगे थे और 40 हजार रुपये हर महीने गुजारा भत्ता मांगा था. उनके इस नोट की बात सार्वजनिक होने के बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की सैलरी कितनी है और वह कहां काम करती हैं? आइए, जानते हैं.
कहां काम करती है निकिता सिंघानिया
न्यूज 18 ने मीडिया की रिपोर्ट्स के हवाले खबर दी है कि निकिता सिंघानिया गुजारा भत्ता के तौर पर अतुल सुभाष से हर महीने 40 हजार रुपये लेती थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निकिता सिंघानिया खुद एसेंचर इंडिया में बतौर सीनियर एआई इंजीनियरिंग कंसल्टेंट के पद पर नौकरी करती है.
एसेंचर इंडिया में एआई इंजीनियर की सालाना सैलरी 16 लाख
रिपोर्ट में कहा गया है कि एसेंचर इंडिया के सैलरी मानकों पर गौर करें तो यहां औसत सैलरी 11 लाख रुपये सालाना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एसेंचर इंडिया में एआई इंजीनियर को औसतन 16 लाख रुपये सालाना मिलते हैं. इससे अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि निकिता सिंघानिया की एसेंचर इंडिया की ओर से अच्छी सैलरी दी जाती है.
इसे भी पढ़ें: सोना 1400 रुपये टूटकर 80,000 के आया नीचे, चांदी 4200 रुपये सस्ती
एसेंचर इंडिया में 3 लाख से अधिक कर्मचारी
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता की कंपनी एसेंचर इंडिया एक वैश्विक पेशेवर सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी एसेंचर का हिस्सा है. यह कंपनी मुख्य रूप से आईटी कंसल्टिंग, टेक्नोलॉजी सर्विसेज, और बिजनेस ऑपरेशंस में विशेषज्ञता रखती है. एसेंचर का भारत में मुख्यालय बेंगलुरु में है और देश के कई शहरों में इसके ऑफिस और ऑपरेशन सेंटर मौजूद हैं. इनमें मुंबई, पुणे, हैदराबाद, गुरुग्राम, और चेन्नई शामिल हैं. एसेंचर के भारतीय कार्यालयों में 2024 तक लगभग 3 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, जो इसे सबसे बड़े वर्कफोर्स वाली आईटी कंपनियों में से एक बनाता है.
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो गया इजाफा! कंपनियों ने जारी किया ताजा भाव, चेक करें रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.