12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Forbes: दुनिया की सबसे ताकतवर महिला की लिस्ट में निर्माला सीतारमण समेत ये भारतीय हुए शामिल, पहले पर है ये नाम

Forbes Most Powerful Women list 2023: सूची में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय महिला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. फोर्ब्स की दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची, जिसमें टेलर स्विफ्ट और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जैसी हस्तियां भी शामिल हैं.

Forbes Most Powerful Women list 2023: साल 2023, खत्म होने को है. साल के आखिरी महीने में फोर्ब्स ने सबसे शक्तिशाली महिलाओं की अपनी वार्षिक सूची जारी की है. 2023 की इस सूची में चार भारतीयों को शामिल किया गया. सूची में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय महिला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) हैं. फोर्ब्स की दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची, जिसमें टेलर स्विफ्ट और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जैसी हस्तियां भी शामिल हैं. सूची में जहां निर्मला सीतारमण 32वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची 2023 सूची में शीर्ष स्थान पर सबसे शक्तिशाली महिला यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन हैं और उनके बाद दूसरे स्थान पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बॉस क्रिस्टीन लेगार्ड हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. निर्मला सीतारमण को 2019 में भारत के वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. उनके पास केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री का पद भी है. इससे पहले, सीतारमण ने भारत की 28वीं रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया, वह इन दोनों मंत्रालयों को संभालने वाली देश की दूसरी महिला थीं. पिछले साल वित्त मंत्री फोर्ब्स की 2022 की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 36वें स्थान पर थीं. इसका अर्थ है कि वैश्विक दृष्टि में उनका कद बढ़ा है. इस बीच, फॉर्च्यून ने उन्हें भारत की सबसे शक्तिशाली महिला के रूप में नामित किया.

रोशनी नादर ने 2020 में संभाला एचसीएल का अध्यक्ष पद

सूची में अन्य तीन भारतीय में एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा 60वीं रैंक पर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन सोमा मंडल 70वीं रैंक पर और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ 76वें रैंक पर शामिल हैं. दूसरी सबसे ऊंची रैंक वाली भारतीय महिला रोशनी नादर हैं, जो व्यवसायी शिव नादर की अरबपति बेटी हैं. उन्होंने जुलाई 2020 में एचसीएल के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला और कंपनी में सभी रणनीतिक निर्णयों की प्रभारी हैं. बेंगलुरु की बायोटेक कंपनी बायोकॉन की फाउंडर 70 वर्षीय किरण मजूमदार शॉ की पहचान सबसे सशक्त बिजनेस वुमेन के रुप में होती है. शीर्ष 10 सूची में अन्य महिलाओं में इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी, मेलिंडा गेट्स और जेन फ्रेजर शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें