14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने नौकरीपेशा लोगों को टैक्स में छूट नहीं देने के सवाल पर दिया ये जवाब

Nirmala Sitharaman Press Conference: मैंने बजट में आम लोगों पर टैक्स का बोझ डालकर एक नया पैसा कमाने की कोशिश नहीं की है. यहां तक कि पिछले वर्ष भी हमने ऐसा नहीं किया था.

Nirmala Sitharaman: आम बजट 2022 में इनकम टैक्स के स्लैब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोई बदलाव नहीं किया. इस बारे में जब वित्त मंत्री से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया, तो निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर उन्होंने इनकम टैक्स में रियायत नहीं दी, तो उन पर टैक्स का कोई बोझ भी नहीं डाला.

टैक्स का बोझ डालकर पैसा कमाने की कोशिश नहीं की- वित्त मंत्री

मंगलवार को संसद में आम बजट पेश करने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में पूछा गया, तो निर्मला सीतारमण कहा कि मैंने बजट में आम लोगों पर टैक्स का बोझ डालकर एक नया पैसा कमाने की कोशिश नहीं की है. यहां तक कि पिछले वर्ष भी हमने ऐसा नहीं किया था.

पीएम ने दिया था टैक्स नहीं लगाने का निर्देश

वित्त मंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट निर्देश था कि आम लोगों पर कोई बोझ नहीं बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कहना था कि महामारी के इस दौर में किसीतरह का टैक्स लोगों पर नहीं लगाया जाना चाहिए. भले घाटा हो, लेकिन टैक्स का बोझ लोगों पर नहीं डालना है.

Also Read: Union Budget 2022: निर्मला सीतारमण के बजट 2022 भाषण में टैक्सपेयर खाली हाथ, जानें क्या बोलीं वित्त मंत्री
क्रिप्टोकरेंसी से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022 में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया. उन्होंने किसानों और स्टार्टअप्स के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. इतना ही नहीं, वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाने की भी घोषणा अपने बजट भाषण में की.


25 साल की बुनियादी रखेगी बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि उनका यह बजट अगले 25 सालों की बुनियाद रखेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस बजट में 60 लाख रोजगार देने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि इस बजट में आम लोगों का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है.

एलआईसी का आईपीओ लाने की पूरी तैयारी

विनिवेश के मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विनिवेश को लेकर सरकार की मंशा प्रगतिशील है. योजना के अनुसार ही भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) का विनिवेश किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि LIC का IPO लाने की पूरी तैयारी है. वित्त मंत्री ने बताया कि एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें