Budget 2021: कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने बंगाल दौरे पर कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद एवं ईश्वर चंद्र विद्यासागर समेत बंगाल के तमाम महापुरुषों को याद करते हैं और उनकी उक्तियों का बखान करते हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी आज अपने बजट भाषण में रवींद्रनाथ टैगोर के एक कथन को कोट किया. बांग्ला में कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने कहा था, ‘विश्वास एकटि पाखिर मतो या शांत अंधकार हले हालका बोध करे एवं गान करे. Budget 2021 LIVE Streaming in Hindi से जुड़ी हर अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
निर्मला सीतारमण ने रवींद्रनाथ टैगोर के कथन को उद्धृत करते हुए कहा, ‘I borrow the words from Rabindranath Tagore, ‘Faith is the bird that feels the light and sings when the dawn is still dark’. In this spirit, I can’t help but recall the joy that we as a Cricket loving nation felt after Team India’s recent spectacular success in Australia.’
Also Read: Budget 2021: चुनाव से पहले बंगाल को निर्मला सीतारमण ने दी सड़क व रेल फ्रेट कॉरिडोर की सौगात
अर्थात् मैं रवींद्रनाथ टैगोर के शब्दों में कहूंगी, ‘विश्वास एक पक्षी की तरह है, जो शांत अंधेरा होने के बाद काफी हल्का महसूस करता है और गीत गाता है.’ निर्मला ने आगे कहा, ‘इस भावना के साथ मैं कोई मदद नहीं कर सकतीं, लेकिन क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र के रूप में हम ऑस्ट्रेलिया में भारत की शानदार सफलता को जरूर महसूस कर सकते हैं.’
वित्त मंत्री ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले अपने बजट भाषण में तृणमूल कांग्रेस शासित प्रदेश को नेशनल हाइ-वे और रेल फ्रेट कॉरिडोर की सौगात दी. साथ ही चाय बागान के श्रमिकों के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया है, जिसका लाभ बंगाल के चाय बागान के श्रमिकों को भी मिलेगा.
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीसरे बजट में 6 महत्वपूर्ण सेक्टर पर जोर दिया गया है. स्वास्थ्य एवं कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं बुनियादी ढांचा, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी को सुदृढ़ बनाना, नवोन्मेष और अनुसंधान एवं विकास, न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.