GST: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 21 दिसंबर 2024 को कहा कि विमान टरबाइन ईंधन को जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) के दायरे में लाने पर राज्य सहमत नहीं हैं. उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ”राज्य इस बारे में सहज नहीं थे. वे एटीएफ नहीं चाहते थे, क्योंकि वे इसे कच्चे पेट्रोलियम-डीजल उत्पाद की श्रेणी में देखते हैं. इसलिए उन्होंने कहा कि इसे अकेले नहीं हटाया जा सकता. इसलिए इस पर यथास्थिति बनी हुई है.”
बीमा प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती पर फैसला नहीं
निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमा प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया, क्योंकि मंत्रियों के समूह (जीओ) को इस मुद्दे का अध्ययन करने के लिए अधिक समय की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि बीमा नियामक इरडा सहित कई पक्षों से सुझावों का इंतजार है. उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी परिषद ने दर उचित स्तर पर लाने के संबंध में निर्णय को भी स्थगित कर दिया है, क्योंकि जीओएम को अध्ययन के लिए अधिक समय की जरूरत है. परिषद ने फोर्टिफाइड चावल और जीन थेरेपी सहित विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी दर संशोधन के संबंध में सुझाव दिए.
इसे भी पढ़ें: Mehbooba Mufti: कश्मीरी शॉल पर जीएसटी बढ़ाने के प्रस्ताव पर महबूबा मुफ्ती भड़कीं, बोलीं- खत्म हो जाएगा शिल्प उद्योग
रेडीमेड कपड़ों पर जीएसटी लगाने का प्रस्ताव
जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में कश्मीरी शॉल समेत रेडीमेड कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया. जीएसटी दरों को तय करने के लिए गठित मंत्री समूह ने रेडीमेड कपड़ों पर टैक्स रेट को उचित बनाने का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ ही, मंत्री समूह ने 1,500 रुपये तक की लागत वाले रेडीमेड कपड़ों पर 5% जीएसटी और 1,500 रुपये से 10,000 रुपये तक की लागत वाले कपड़ों पर 18% जीएसट का प्रस्ताव रखा है. 10,000 रुपये से अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 28% कर लगेगा.
इसे भी पढ़ें: GST: आम आदमी को सरकार का झटका, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर जीएसटी दरों में कटौती टली
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.