Union Budget 2022: पीएम गतिशक्ति के सात इंजन से अगले 25 साल उड़ान भरेगी इंडियन इकोनॉमी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी यानी आज मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार पीएम गतिशक्ति के सात इंजन से देश का विकास करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 12:32 PM
an image

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर दिया है. इस दौरान उन्होंने अमृत महोत्सव के दौरान 100 महत्वपूर्ण दृष्टिकोण के बारे में बताया. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पीएम गतिशक्ति (Pm Gati Shakti)के सात इंजन से देश का विकास करेगी. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में अर्थव्यवस्था में तीव्र पुनरुद्धार आया है और आर्थिक वृद्धि 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

क्या है पीएम गतिशक्ति

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्तूबर 2021 को प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (Prime minister gati shakti master plan) की शुरुआत की थी. इस योजना के माध्यम से विकास को गति मिलेगी और हर काम समय से हो सकेगा. प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के माध्यम से अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचा और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को भी शक्ति मिलेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि 100 लाख करोड़ के मास्टर प्लान में 61 फीसदी पैसा राज्य और प्राइवेट प्लेयर्स लगाएंगे. उन्होंने कहा कि कई पुरानी योजनाओं की री-पैकेजिंग ‘गतिशक्ति’ योजना. यह योजना दो चरणों में पूरी होगी.

पीएम गतिशक्ति के सात इंजन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले 25 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पीएम गतिशक्ति के सात इंजनों के जरिए विकास करने की बात कही है. पीएम गतिशक्ति के सात इंजनों में राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे, रोजगार, बुनियादी ढांचा, कृषि, उत्पादन और ऊर्जा शामिल हैं. निर्मला सीतारमण ने पीएम गतिशक्ति के इन सात इंजनों के जरिए देश के विकास का लक्ष्य तय किया है.

पीएम गतिशक्ति से बुनियादी ढांचा में निजी निवेश को बढ़ावा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि पूंजीगत व्यय और निजी निवेश में तेजी से निवेश चक्र के बहाल होने की उम्मीद है. उन्होंने राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति योजना से बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बड़े निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

विकास के चार स्तंभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में विकास के चार स्तंभों के बारे में भी चर्चा की है. उन्होंने कहा कि समावेशी विकास, उत्पादन वृद्धि, ऊर्जा बदलाव और जलवायु चुनौतियों से निपटने के उपाय विकास के चार स्तंभ हैं. उन्होंने कहा कि हम कोरोना महामारी के ओमिक्रॉन लहर के बीच हैं.

राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार

इसके साथ ही, निर्मला सीतारमण ने पीएम गतिशक्ति के तहत आर्थिक वृद्धि का मास्टरप्लान के बारे में भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्थिक वृद्धि के लिए पीएम गतिशक्ति मास्टरप्लान तैयार किया है, जिसके सात इंजन होंगे. उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति मास्टरप्लान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग का 2022-23 में 25,000 किलोमीटर विस्तार होगा. सड़क परिवहन मास्टरप्लान के लिए पीएम गति शक्ति को 2022-23 में अंतिम रूप दिया जाएगा.

400 नई वंदे भारत ट्रेन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि साल 2014 से ही सरकार का ध्यान गरीबों और वंचित तबकों पर है. सरकार मध्यम वर्ग को आवश्यक परिवेश उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि वन प्रोडक्ट, वन रेलवे स्टेशन को लोकप्रिय बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में करीब 400 नई वंदे भारत रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे छोटे किसानों और एमएसएमई के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा. अगले तीन साल में सौ पीएम गतिशक्ति टर्मिनल बनाए जाएंगे.

वृद्धि को सतत रूप से आगे बढ़ाएगा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि इस साल का बजट वृद्धि को सतत रूप से आगे बढ़ाएगा. उन्होंने 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार को सार्वजनिक निवेश और पूंजीगत व्यय से लाभ हुआ है. सीतारमण ने कहा कि समावेशी विकास, उत्पादकता वृद्धि, ऊर्जा बदलाव और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए कदम विकास के चार स्तंभ हैं. उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति मास्टर योजना वृद्धि के सात इंजन पर आधारित है.

चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है. सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश में आर्थिक गतिविधियों में आई तीव्र बहाली से वर्ष 2021-22 की वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रह सकती है. उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय और निजी निवेश में हुए सुधार के दम पर निवेश का एक सक्षम दौर दोबारा शुरू होने की संभावना है. सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2014 से ही सरकार का ध्यान गरीबों एवं वंचितों पर है. सरकार मध्यवर्ग के लिए भी जरूरी पारिस्थितिकी मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है. एक दिन पहले संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2021-22 में भी चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था.

Also Read: टाटा के हाथ में जाते ही चहकने लगे ‘महाराजा’, टेकओवर के बाद से ही एयर इंडिया की सेवाओं आया सुधार
पीएम गतिशक्ति से बुनियादी ढांचे में बड़े निजी निवेश को मिलेगी ‘गति’

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि पीएम गतिशक्ति से बुनियादी ढांचे में बड़े निजी निवेश को रफ़्तार मिलेगी. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि विमानन कंपनी एयर इंडिया के स्वामित्व का रणनीतिक हस्तांतरण पूरा हो गया है और नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के रणनीतिक खरीदार का चयन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) ने अपना काम शुरू कर दिया है. सीतारमण ने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को 14 क्षेत्रों में शानदार प्रतिक्रिया मिली है और साथ ही तीस लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

एमएसएमई की रेटिंग के लिए 6,000 करोड़ रुपये का कार्यक्रम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) की रेटिंग के लिए 6,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को अगले पांच वर्षों में लागू किया जाएगा. आम बजट 2022-23 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल आधारभूत ढांचे को बढ़ावा देने की पहल के तहत ‘देश स्टैक ई-प़ोर्टल’ शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्रोन शक्ति के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा.

डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए 75 डिजिटल बैंक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकों की स्थापना करेंगे. आम बजट 2022-23 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहरी योजना के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा तथा कारोबारी सुगमता तथा जीवन में सुगमता के अगले चरणों को भी शुरू किया जाएगा.

छोटे किसानों और एमएसएमई के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा रेलवे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि रेलवे छोटे किसानों, एमएसएमई के लिए नये उत्पाद विकसित करेगा. लोकसभा में सीतारमण ने 2022-23 का आम बजट पेश करते हुए इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों के कारण रोजगार एवं उद्यम अवसरों में वृद्धि हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो का 2022-23 में 25,000 किमी विस्तार किया जाएगा और सड़क परिवहन मास्टर प्लान के लिए 2022-23 में ‘पीएम गति शक्ति’ को अंतिम रूप दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने 400 नई वंदे भारत ट्रेन शुरू किए जाने का प्रस्ताव किया और कहा कि अगले वित्त वर्ष में चार बहु-मॉडल पार्क के लिए अनुबंध दिए जाएंगे. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि एक उत्पाद एक रेलवे स्टेशन को लोकप्रिय बनाया जाएगा, 400 नयी वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएंगी. सीतारमण ने कहा कि अगले तीन वर्ष में 100 ‘पीएम गति टर्मिनल’ स्थापित किए जाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version