Loading election data...

नीता अंबानी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धीरूभाई को बताया अपना गुरु, स्पीच में दिखी भारत की परंपरा

मौका था नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में होने वाला वार्षिक उत्सव ‘परंपरा’. गुरुओं के सम्मान के तौर पर परंपरा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर नीता अंबानी ने देश वासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई भी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 12:23 PM
  • गुरुओं के सम्मान के तौर पर NMACC में हो रहा है उत्सव- परंपरा

  • पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी एवं पंडित कार्तिक कुमार ने सितार वादन से मन मोह लिया

  • उस्ताद अमजद अली खान की तीन पीढ़ियां NMACC आज संगीत परंपरा को आगे बढ़ाएंगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर नीता अंबानी ने रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी को अपना गुरु बताया. मौका था नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में होने वाला वार्षिक उत्सव ‘परंपरा’. गुरुओं के सम्मान के तौर पर परंपरा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर नीता अंबानी ने देश वासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई भी दी. प्रदर्शनी के उद्घाटन पर भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज – पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया एवं पंडित कार्तिक कुमार अपने शिष्यों राकेश चौरसिया और नीलाद्री कुमार के साथ मौजूद थे.

Also Read: Jio News: बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो का जलवा, अप्रैल 2023 में जोड़े 6 लाख से ज्यादा नए ग्राहक

जीवन के तौर-तरीके सिखाये

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में उपस्थित करीब 2000 दर्शकों को संबोधित करते हुए नीता अंबानी ने अपने ससुर धीरूभाई को एक सरल हृदय गुरु के रूप में याद किया. ”पप्पा (धीरूभाई अंबानी) अपने सरल अंदाज में सवाल पूछते थे, कभी-कभी उन सवालों से मैं डर जाया करती पर आज मुझे लगता है कि उन सवालों ने ही मुझे जीवन के तौर-तरीके सिखाये. धीरूभाई ने मुझे बड़ा विजन दिया. मुझे सिखाया कि अनुशासन और कड़ी मेहनत के दम पर हर सपना पूरा किया जा सकता है. रिश्तों की कद्र करना भी उन्होंने ही मुझे सिखाया.

‘थ्री जेनरेशन – वन लिगेसी’

पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का शनिवार को 85वां जन्मदिन भी था. उन्होंने बांसुरी पर हैप्पी बर्थडे की धुन बजा कर इसे यादगार बना दिया. दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. ‘थ्री जेनरेशन – वन लिगेसी’ के साथ परंपरा उत्सव, रविवार को भी जारी रहेगा. जिसमें पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटे अमान अली बंगश और अयान अली बंगश और साथ ही उस्ताद के पोते – 10 वर्षीय जुड़वां बच्चे जोहान और अबीर अली बंगश एक साथ आयेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version