20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance AGM 2023: नीता अंबानी का रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा,आकाश, ईशा और अनंत शामिल, जानिए इनके बारे में सबकुछ

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सालाना आमसभा,एजीएम से पहले हुई. इसमें ईशा, आकाश और अनंत को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी गयी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को अपने एजीएम से पहले कंपनी के उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ कर दिया. कंपनी ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा और पुत्र आकाश तथा अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में नियुक्त कर दिया है. वहीं नीता अंबानी ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है.

ईशा, आकाश और अनंत बने गैर-कार्यकारी निदेशक

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सालाना आमसभा,एजीएम से पहले हुई. इसमें ईशा, आकाश और अनंत को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी गयी.

आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. की बागडोर

पिछले साल दिग्गज उद्योगपति 66 वर्षीय मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था. हालांकि, अंबानी जियो प्लेटफार्म्स के चेयरमैन बने रहे. इसी के अंतर्गत रिलायंस जियो इन्फोकॉम आती है. आकाश की जुड़वां बहन 31 वर्षीय ईशा को रिलायंस की खुदरा इकाई और छोटे पुत्र अनंत को नए ऊर्जा कारोबार के लिए चुना गया.

Also Read: Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी ने एजीएम में ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, एयर फाइबर और 999 में फोन जल्द आकाश अंबानी
Undefined
Reliance agm 2023: नीता अंबानी का रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा,आकाश, ईशा और अनंत शामिल, जानिए इनके बारे में सबकुछ 4

आकाश अंबानी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं. ईशा अंबानी इनकी जुड़वां बहन है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) के अध्यक्ष हैं. वह पहले अक्टूबर 2014 से RJIL बोर्ड में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे. आकाश अंबानी जियो प्लेटफाॅर्म लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं. जियो की सफलता में इनकी अहम भूमिका है. आकाश अंबानी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली है. आकाश अंबानी का नाम भी टाइम पत्रिका की सूची में शामिल किया गया था.

ईशा अंबानी
Undefined
Reliance agm 2023: नीता अंबानी का रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा,आकाश, ईशा और अनंत शामिल, जानिए इनके बारे में सबकुछ 5

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड, रिलायंस जियो और रिलायंस फाउंडेशन (आरएफ) और रिलायंस फाउंडेशन इंस्टीट्यूशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड की सदस्य हैं. ईशा अंबानी ने येल विश्वविद्यालय, अमेरिका से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री ली है. उसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है. ईशान अंबानी को टाइम पत्रिका दुनिया भर के 100 उद्योगों के उभरते सितारों की सूची में शामिल किया था. ईशा अंबानी की शादी 2018 में आनंद पीरामल के साथ हुई है.

अनंत अंबानी
Undefined
Reliance agm 2023: नीता अंबानी का रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा,आकाश, ईशा और अनंत शामिल, जानिए इनके बारे में सबकुछ 6

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी हैं. अनंत अंबानी ने मार्च 2020 से जियो प्लेटफाॅर्म लिमिटेड, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्य किया है. अनंत रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी कार्यरत हैं. अनंत ने भी ब्राउन यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की है. अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें