बस! कुछ ही साल में दुनिया भर में टॉप पर होगी भारत की अर्थव्यवस्था, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कही ये बात
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सोमवार को कहा है कि सभी क्षेत्रों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का इस्तेमाल करके भारत की अर्थव्यवस्था अगले कुछ साल में दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में टॉप पर होगी. उन्होंने कहा कि यह कोरोना वायसर के प्रभाव से जल्द ही मुक्त हो जाएगा.
नयी दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सोमवार को कहा है कि सभी क्षेत्रों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का इस्तेमाल करके भारत की अर्थव्यवस्था अगले कुछ साल में दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में टॉप पर होगी. उन्होंने कहा कि यह कोरोना वायसर के प्रभाव से जल्द ही मुक्त हो जाएगा.
यह बात दीगर है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह भारत ही नहीं दुनिया के अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था की हालत खराब हो गई है. भारत की अर्थव्यवस्था अब तकनीकी तौर पर मंदी में प्रवेश कर गई है. ऐसे में, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि देश का आर्थिक विकास वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक कोरोना वायरस से पहले वाले स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है.
Indian economy will be among top economies in the world in next few years using science, technology, & innovation in all sectors, bouncing back soon from after-effects of COVID-19: NITI Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar (file photo) pic.twitter.com/IfrxLSlAmP
— ANI (@ANI) December 7, 2020
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में गिरावट 8 फीसदी से कम रहने का अनुमान है. आरबीआई ने भी मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आर्थिक विकास के अनुमान को (-) 9.5 फीसदी से बदलकर (-) 7.5 फीसदी कर दिया है.
गौरतलब है कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि अर्थव्यवस्था अनुमान से अधिक तेजी के साथ सुधर रही है. दास ने कहा कि शहरी मांग में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और ग्रामीण इलाकों में मांग मजबूत होने के आसार हैं. इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए आरबीआई ने महंगाई का अनुमान 6.8 फीसदी पर रखा है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.