26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अडाणी ग्रुप की रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर

रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि उसकी चल रही निगरानी के हिस्से के रूप में यह रेटेड संस्थाओं की लंबी अवधि में वित्तपोषण या वित्तपोषण की लागत के साथ-साथ किसी भी प्रतिकूल विनियामक या कानूनी विकास या ईएसजी में किसी भी महत्वपूर्ण बदलाव पर ध्यान देगी.

नई दिल्ली : अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में हाहाकार मचने के बावजूद समूह की रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी पर कदाचार का आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों और उनकी प्रतिभूतियों की रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

निरंतर निगरानी पर अडाणी ग्रुप की कंपनियां

रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि उसकी चल रही निगरानी के हिस्से के रूप में यह रेटेड संस्थाओं की लंबी अवधि में वित्तपोषण या वित्तपोषण की लागत के साथ-साथ किसी भी प्रतिकूल विनियामक या कानूनी विकास या ईएसजी में किसी भी महत्वपूर्ण बदलाव पर ध्यान देगी. हालांकि, संबंधित मुद्दे जिनका क्रेडिट प्रोफाइल पर प्रभाव पड़ सकता है. इससे पहले, क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा था कि वह समूह की सभी फर्मों की बकाया रेटिंग पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है.

अडानी एंटरप्राइजेज को 2,55,811.95 करोड़ रुपये का नुकसान

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से बुधवार, 25 जनवरी से लेकर शुक्रवार 10:30 बजे तक अडानी एंटरप्राइजेज को 2,55,811.95 करोड़ रुपये तक बाजार पूंजीकरण का नुकसान हुआ है. वहीं, अडाणी पोर्ट के बाजार पूंजीकरण में 94,867.24 करोड़ रुपये और अंबुजा सीमेंट्स के बाजार पूंजीकरण में 33,974 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अडाणी एंटरप्राइजेज मामला, याचिका में हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी टूटा

बता दें कि अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को लगातार 7वें दिन गिरावट जारी है. इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी टूट गया. अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी टूटकर 1,173.55 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो बीएसई पर इसका एक साल का निचला स्तर है. इसके अलावा, अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई. इतना ही नहीं, अडाणी ट्रांसमिशन में 10 फीसदी, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 10 फीसदी, अडाणी पॉवर में पांच फीसदी, अडाणी टोटल गैस में पांच फीसदी, अडाणी विल्मर में 4.99 फीसदी, एनडीटीवी में 4.98 फीसदी, एसीसी में 4.24 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर तीन फीसदी तक गिरे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें