14 kg gas cylinder price today रांची : 14. 2 किलो नन सब्सिडी वाला सिलिंडर 25 रुपये महंगा हो गया है़ अब ग्राहकों को 892 रुपये की जगह 917 रुपये प्रति सिलिंडर देने होंगे़ ग्राहकों को सब्सिडी के रूप में बैंक खाते में 37़ 76 रुपये भेजे जायेंगे़. वहीं, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलिंडर ( 19 kg commercial gas cylinder price ) पांच रुपये सस्ता हुआ है़.
इसके लिए ग्राहकों को 1747.50 रुपये की जगह 1742.50 रुपये देने होंगे़ नयी कीमत मंगलवार से लागू हो गयी है़ हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. 31 जुलाई वाली कीमत ही 17 अगस्त को भी रही.
Also Read: LPG Subsidy News : बढ़ेगी रसोई गैस की कीमत ? सब्सिडी का पैसा नहीं मिल रहा तो करें बस यह आसान काम
पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले से ही काफी बढ़ी हुई हैं और उनमें फिलहाल कोई कमी आने की गुंजाइश नहीं है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को उत्पाद शुल्क घटाने से इंकार कर चुकी हैं.
Posted : Sameer Oraon
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.