15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI के कामों की निगरानी करेगा नया DAKSH ऐप, गवर्नर ने बताया- कैसे करेगा काम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नया ऐप लॉन्च किया है, जो आरबीआई द्वारा किये जा रहे कार्यों की निगरानी करेगा और इससे RBI की निगरानी से जुड़ी प्रक्रिया और अधिक सशक्त हो सकेगी. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में इस ऐप को लॉन्च किया गया है.

RBI New App Launched: दुनियाभर की जानी-मानी IT सेक्टर की कंपनियां अपने यूजर्स की सुविधाओं को देखते हुए मार्केट में नये-नये ऐप्स पेश करती रहती हैं. भारत के केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी इसी कड़ी में एक नया ऐप लॉन्च किया है, जो आरबीआई द्वारा किये जा रहे कार्यों की निगरानी करेगा और इससे RBI की निगरानी से जुड़ी प्रक्रिया और अधिक सशक्त हो सकेगी. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में इस ऐप को लॉन्च किया गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उन्नत पर्यवेक्षणीय निगरानी प्रणाली ‘दक्ष’ की शुरुआत की है. इससे केंद्रीय बैंक की निगरानी संबंधी प्रक्रिया के अधिक सशक्त होने की उम्मीद है.

Also Read: Digital Rupee पर आया RBI का बड़ा अपडेट, जानिये कैसे काम करेगी यह करेंसी

आरबीआई ने बयान में कहा कि वह निगरानी गतिविधियों में मजबूती लाने के लिए कई कदम उठाता रहा है और ‘दक्ष’ इसमें एक नयी कड़ी है. रिजर्व बैंक ने कहा, दक्ष एक वेब-आधारित एंड-टु-एंड कार्य-प्रवाह ऐप्लिकेशन है जिसके जरिये आरबीआई बैंक एवं एनबीएफसी जैसी इकाइयों पर अधिक केंद्रित ढंग से निगरानी रख पाएगा.

आरबीआई का यह ‘सुपरटेक’ ऐप्लिकेशन कहीं भी और कभी भी सुरक्षित पहुंच संभव बनाने वाले एक मंच के माध्यम से निर्बाध संचार, निरीक्षण नियोजन एवं क्रियान्वयन, साइबर घटना की सूचना एवं विश्लेषण जैसे कार्य संपादित कर पाएगा.

रिजर्व बैंक ने कहा कि यह निगरानी प्रणाली अपने नाम के ही अनुरूप अपनी सक्षमता एवं प्रभावी ढंग से कार्य करेगी. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें