UIDAI: आधार कार्ड से जुड़ी हर समस्या का अब मिनटों में समाधान, जानें क्या है आसान तरीका
अगर आप आधार कार्ड से जुड़ी किसी तरह की कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो अपने मोबाइल फोन की मदद से आधार कार्ड की हेल्पलाइन नंबर 1947 डायल कर आसानी से सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Aadhar Card News: आज के दिन में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज में से एक है. अगर आप आधार कार्ड से जुड़ी किसी तरह की कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो अपने मोबाइल फोन की मदद से आधार कार्ड की हेल्पलाइन नंबर 1947 डायल कर आसानी से सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस नंबर पर आपको आधार कार्ड से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिले जायेंगे.
आधार कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर 1947 को जारी किया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर आपको 12 भाषाओं में जानकारी देगी. यानी हिन्दी, अग्रेजी के अलावा आप तेलगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, ओड़िया, बंगाली, असामी, और उर्दू में भी आप हर सवाल के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
बताते चले कि आधार कार्ड हेल्प डेस्क से आप किसी भी जानकारी को दिन सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ले सकते हैं. इसके अलावा रविवार को आप संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट यूआईडीएआई सेवाओं के माध्यम से किसी भी सवाल के जवाब को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आपने हाल में अपना आधार कार्ड अपडेट किया है, तो इसके स्टेट्स से जुड़ी सभी तरह की जानकारी भी आपको हेल्प लाइन नंबर 1947 पर मिल जायेगा. साथ ही जवाब प्राप्त करने के लिए आपको स्लिप और यूआरएन को तैयार रखना होगा. इसके अलावा आप आधार कार्ड के वेबसाइट पर जाकर भी इसे अपडेट कर सकते हैं.
Also Read: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जरिये ऐसे बनेगा हेल्थ कार्ड, ये हैं फायदे
आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र से भी आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी को आसानी से हासिल कर सकते हैं. कार्ड में दर्ज जन्मतिथि, पता, नाम, फोटो में किसी तरह की कोई गलती होने पर भी आप सेवा केंद्र की सहायता से उसमें सुधार कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.