18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब संडे को भी आयेगी सैलरी, 1 अगस्त से बदल जायेंगे बैंकिंग से जुड़े ये 5 नियम, यहां जानें…

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकिंग से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है. ये बदलाव 1 अगस्त 2021 से लागू हो जायेंगे. वहीं आईसीसीआईसी बैंक (ICICI Bank) ने भी एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है. इसका असर सीधा ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा.

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकिंग से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है. ये बदलाव 1 अगस्त 2021 से लागू हो जायेंगे. वहीं आईसीसीआईसी बैंक (ICICI Bank) ने भी एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है. इसका असर सीधा ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (National Automated Clearing House- NACH) के नियमों में बदलाव किया है.

NACH की सुविधा अब सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध होगी. इसका फायदा यह होगा कि वेतन और पेंशन अब रविवार और छुट्टियों के दिन भी खाते में जमा हो सकेगी. इसके साथ ही ईएमआई की किश्त भी सप्ताह में किसी दिन भरी जा सकेगी. पहले इसके लिए बैंक कार्यदिवस का इंतजार करना पड़ता था. बता दें कि NACH के माध्यम से ही बल्क पेमेंट जैसे सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड आदि का भुगतान किया जाता है.

Also Read: Akasa airline : सच होगा सस्ता हवाई सफर का सपना ? राकेश झुनझुनवाला लेकर आ रहे हैं नयी एयरलाइंस

1 अगस्त से एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में भी बदलाव किया गया है. रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों एटीएम ट्रांजेक्शन पर शुल्क बढ़ा दिया है. साथ ही इंटरचेंज फीस को भी बढ़ाकर 15 रुपये ये 17 रुपये कर दिया है. इसके बाद बैंकों ने भी एटीएम से कैश निकासी पर नियमों में बदलाव किया है. इंटरचेंज शुल्क बढ़ाये जाने के बाद मुफ्त की सीमा भी घटा दी गयी है और ग्राहकों से अधिक शुल्क वसूलने पर बैंक विचार कर रहे हैं.

आईसीआईसीआई ने एटीएम से पैसे निकासी के नियमों में बदलाव कर दिया है. बैंक ने चेक के नियमों में भी बदलाव किया है. 4 बार से ज्यादा एटीएम से पैसे निकालने पर हर ट्रांजेक्शन के लिए 150 रुपये का शुल्क लगेगा. वहीं कोई भी ग्राहक हर दिन अपने होम ब्रांच से एक लाख रुपये तक निकाल सकता है. जबकि दूसरे ब्रांच से हर दिन 25000 रुपये तक निकाल सकता है. इससे ज्यादा निकासी के लिए हर 10,000 रुपये पर 5 रुपये का शुल्क देना होगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें