28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीपीआई ने लॉन्च किया ग्लोबल हैकेथॉन, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हो गया शुरू

एनपीसीआई पेऑथ चैलेंज वैकल्पिक पेमेंट ऑथेंटिकेशन मैकेनिज्म्स की उपयोगिता और ऐसे वैकल्पिक मैकेनिज्म्स के प्रति यूजर्स के व्यवहार की संभावनाओं का पता लगाएगा.

Posमुंबई : नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ट्रांजेक्शंस के ऑथराइजेशन के लिए बायोमैट्रिक्स जैसे विकल्पों के जरिए नए सॉल्यूशन सुझाने के लिए विश्वस्तरीय हैकेथॉन ‘एनपीसीआई पेऑथ चैलेंज’ लॉन्च किया है. यह चैलेंज दुनिया के पहले क्रॉस बॉर्डर ओपन आर्किटेक्चर एपीआई मार्केटप्लेस और सैंडबॉक्स प्लेटफॉर्म एपीआईएक्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसके जरिए लाखों यूपीआई यूजर्स के लिए जोखिम आधारित यूजर ऑथेंटिकेशन और उपयोग में आसान ट्रांजेक्शन ऑथराइजेशन उपलब्ध हो सकेगा.

एनपीसीआई पेऑथ चैलेंज वैकल्पिक पेमेंट ऑथेंटिकेशन मैकेनिज्म्स की उपयोगिता और ऐसे वैकल्पिक मैकेनिज्म्स के प्रति यूजर्स के व्यवहार की संभावनाओं का पता लगाएगा. इसमें यूपीआई प्लेटफॉर्म पर पेमेंट्स के ऑथराइजेशन के वैकल्पिक उपायों के रूप में बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन और इसी तरह के अन्य नवाचारों की संभावनाएं तलाशी जाएंगी.

इस चैलेंज के जरिए फिनटेक्स, सॉल्यूशन प्रदाताओं और डेवलपर्स को ऐसे अनूठे सॉल्यूशन्स देने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जो ऑथेंटिकेशन को यूपीआई में उनकी अनूठी तकनीक के संयोग से सरल बनाए, क्योंकि यूपीआई ऐसा अनूठा पेमेंट सिस्टम है, जिसके जरिए ग्राहक अपने बैंक खाते को एक मोबाइल एप्लीकेशन से जोड़ते हैं और आसान, सुरक्षित और तुरंत मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग, बिलों का भुगतान आदि कर सकते हैं.

एनपीसीआई पेऑथ चैलेंज एक खुली वैश्विक प्रतियोगिता है, जिसमें व्यक्तिगत स्तर पर या पेमेंट्स में तकनीकी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कम्पनियों के रूप में भाग लिया जा सकता है. खासकर, ऐसे स्टार्टअप्स जिनके सॉल्यूशंस तैयार हैं और जिन्हें सीमित अतिरिक्त विकास और इंटीग्रेशन के साथ यहां पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जा सकता है. उनके लिए यह बहुत अच्छा अवसर है. हैकेथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, क्योंकि यह ऐसा प्लेटफार्म है, जहां इनोवेशन के बारे में नए विचार रखने वाले लोग सरल यूपीआई ऑथराइजेशन के लिए अपने अनूठे विकल्प सुझा सकते हैं.

यहां आने वाले सॉल्यूशंस यूपीआई इंटीग्रेटेड होने चाहिए, जो ग्राहकों की एंड टू एंड ऑनबोर्डिंग और ट्रांजेक्शंस का ऑथराइजेशन कर सकें. साथ ही, यूजर्स और ट्रांजेक्शंस की रिस्क स्कोरिंग के पैरामीटर्स भी उपलब्ध करवा सकें. इस चैलेंज के जरिए प्रतिभागियों को एनपीसीआई के साथ मिलकर भारत और विश्व में डिजिटल पेमेंट का परिदृश्य बदलने वाला सॉल्यूशन तैयार करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही विजेता को 20,000 अमेरिकी डॉलर, उपविजेता को 10 हजार अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा, अन्य विजेता टीमों को एनपीसीआई के साथ प्रूफ ऑफ कांसेप्ट (पीओसी) पर काम करने का मौका मिलेगा.

एनपीसीआई के चीफ डिजिटल ऑफिसर आरिफ खान ने कहा कि हम एनपीसीआई पेऑथ चैलेंज की लॉन्चिंग पर गर्व अनुभव कर रहे हैं. इसका आयोजन एपीआईएक्स के साथ मिलकर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि यह चैलेंज इनोवेशन के बारे में निरंतर सोचने वाले लोगों को दृढ़ प्रतिबद्धता देने की दिशा में एक और कदम है और इससे वे अपना सपना तेजी से पूरा कर पाएंगे. हम रचनात्मक और नवाचारी प्रतिभागियों से कुछ अत्याधुनिक सॉल्यूशंस मिलने की उम्मीद कर रहे हैं, जो यूपीआई प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा और यूजर्स की आसानी को नए आयाम दे सकें.

फिनटेक्स ने लगातार विकसित होती डिजिटल पेमेंट इंडस्ट्री की मजबूत आधारशिला रखने में अहम भूमिका निभाई है. हमें भरोसा है कि यह यात्रा अच्छे और संभावनाशील विचारों को सामने लाने में सफल रहेगी. इसके साथ ही, प्रतिभाशाली फिनटेक्स को सही मार्गदर्शक विशेषज्ञता और संसाधन मिल सकेंगे.

एएफआईएन के बोर्ड डायरेक्टर पॉलग्वी ने कहा कि यूजर्स के लिए ऑथेंटिकेशन और ऑथराइजेशन एनपीसीआई के सॉल्यूशंस खोजने के लिए आयोजित इस हैकेथॉन को एपीआईएक्स का सहयोग मिल रहा है. यह एपीआईएक्स के लिए सम्मान की बात है कि यह एनपीसीआई पेऑथ चैलेंज का सहयोग कर रहा है और हम फिनटेक समुदाय के सशक्तिकरण की इस यात्रा में उनके सहयोगी बन कर बेहद खुश है.

इसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन और अपने प्रस्ताव भेजने के लिए के लिए 28 फरवरी 2021 तक https://hackolosseum.apixplatform.com/hackathon/npcipayauth पर लॉगइन कर सकते हैं. एनपीसीआई हेकेथॉन, ऑइडियोथॉन्स, ग्रेंड चैलेंज, एपीआई एक्सेलेटर प्रोग्राम्स आदि आयोजित कर नवाचारों के लिए हेलिक्स सिद्धांत का पालन करता है, ताकि स्टार्ट अप समुदाय का सशक्तिकरण किया जा सके. इसके पहले एनपीसीआई ने फीचर फोन, प्रोक्सीमिटी पेमेंट्स, एनईटीसी सिस्टम्स आदि पर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए एनपीसीआई हैकेथॉन और ग्रेंड चैलेंज का आयोजन किया था.

हाल में एनपीसीआई ने एक इनोवेशन लैब-टेक्सनेट हब स्थापित की है, जो हैदराबाद में टी-हब पर स्थित है. इसके जरिए डिजिटल पेमेंट ्स की नवीनतम तकनीकों तक स्टार्ट अप्स की पहुंच बनाई जाती है. यह हर वर्ष सफलतापूर्वक फिनटेक यात्रा भी आयोजित कर रहा है. यह एक ऐसी पहल है, जिसके जरिए भारत की फिनटेक कंपनियों के सामने आ रही चुनौतियों को चिह्नित किया जाता है और भारत में उनके विकास के लिए प्रयास किए जाते हैं.

Also Read: एनपीसीआई ने भीम एप्प को बताया अभेद्य, 1.91 करोड़ से अधिक बार किया जा चुका है डाउनलोड

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें