26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bill Payment System: BBPS के जरिये देश में यूटिलिटी बिल का भुगतान कर सकेंगे NRIs

आरबीआई ने कहा, रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) के तहत प्राप्त होने वाले विदेशी धन को भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के जरिये लाभार्थी के केवाईसी अनुपालन वाले बैंक खाते में स्थानांतरित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.

Bharat Bill Payment System: एनआरआई (NRI) को रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बड़ी राहत दी है. देश में अपने परिजनों के बिजली, पानी (यूटिलिटी) और शिक्षा बिलों का भुगतान करने के लिए प्रवासी भारतीय ‘भारत बिल भुगतान प्रणाली’ (BBPS) का उपयोग कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI / आरबीआई) की तरफ से जारी परिपत्र में यह जानकारी दी गई.

आरबीआई ने कहा, रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) के तहत प्राप्त होने वाले विदेशी धन को भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के जरिये लाभार्थी के केवाईसी अनुपालन वाले बैंक खाते में स्थानांतरित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले महीने एक घोषणा की थी. दास ने कहा था कि इस कदम से एनआरआई भारत में अपने परिवारों की तरफ से यूटिलिटी, शिक्षा और ऐसे अन्य बिलों का भुगतान कर सकेंगे.

Also Read: RBI New Data Law: यूजर्स के निजी डेटा के संरक्षण के लिए कानून जरूरी, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें