NTPC के CSR फंड से गांधी मैदान की तर्ज पर विकसित किया जाएगा आरा का रमना मैदान: आरके सिंह
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को बताया कि आरा में रमना मैदान को पटना के गांधी मैदान की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इस कार्य का संपादन CSR के तहत करने की जिम्मेदारी ऊर्जा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम NTPC को दी गयी है.
India News केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को बताया कि आरा में रमना मैदान के उन्नयन का निर्णय लिया गया है. इस मैदान को पटना के गांधी मैदान की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इस कार्य का संपादन सीएसआर (CSR) के तहत करने की जिम्मेदारी ऊर्जा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनटीपीसी (NTPC) को दी गयी है.
रमणा मैदान को विकसित करने के लिए जल्द शुरू होगा काम
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बताया कि रमना मैदान से साइकिल स्टैण्ड, स्कूटर स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड आदि को हटा कर पूरे मैदान को विकसित किया जायेगा. मैदान की क्षतिग्रस्त दीवारों का पुर्ननिर्माण किया जायेगा. साथ ही मैदान के अंदर चारों तरफ वाकिंग और जॉगिंग ट्रैक बनाया जायेगा तथा लाइटिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि NTPC के पदाधिकारियों ने रमना मैदान जाकर स्थल का निरीक्षण कर लिया है. अब आर्किटेक्ट (Architect) के द्वारा योजना बनायी जायेगी और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के परामर्श से योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा, फिर काम शुरू होगा. मैदान के बीच में स्थित स्टेडियम को धनुपरा में स्थानातरण कर वहां पर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा.
अन्य योजनाओं पर भी फोकस
आरके सिंह ने कहा कि आरा शहर के सामने धरहरा चौक से लेकर नये ओवरब्रिज तक जो नहर है, उसके विकास बिहार सरकार के सिंचाई मंत्री से बातचीत कर योजना की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है. योजना का डीपीआर तैयार कर सिंचाई विभाग को भेज दिया गया है. इस योजना के तहत इस नहर का विकास और सौंदर्यकरण किया जायेगा. कलैक्ट्रेटियट के पास जो तालाब है उसके बीच में हाई मास्ट लाइट भी लगायी जायेगी. बता दें कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरकेसिंह की पहल पर आरा–बक्सर फोर लेन, आरा-मोहनियां फोर लेन एवं आरा-सासाराम का फोर लेनिंग का निर्माण कार्य चल रहा है.
इसके साथ ही आरा-सासाराम फोर लेन का सम्पर्क आरा-मोहनियां फोर लेन के साथ तथा आरा-बक्सर फोर लेन के साथ किया जा रहा है. इसे बढ़ाकर कायम नगर तक ले जाकर आरा का रिंग रोड बनाने का कार्य भी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की पहल पर भारत सरकार के द्वारा स्वीकृत हो गया है. इसके उपरान्त कायम नगर से लेकर धरहरा पुल पार कर नई पूर्वारी गुमटी, जीरो माइल होते हुए तैतरिया मोड़ तक पथ फोर लेन होना शेष रह जाता था.
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध कर 98 करोड़ रुपए की लागत से उक्त अंश को फोर लेन कराने की योजना स्वीकृत करा ली है और इसका टेंडर हो गया है. आरके सिंह की पहल पर धरहरा पुल से लेकर शीश महल चौक-गोपाली चौक, शिवगंज मोड़, बड़ी मठिया होते हुए रेलवे स्टेशन तक के पथ को पथ निर्माण विभाग (RCD) के द्वारा अधिग्रहण करने तथा उसके उत्थान हेतु पथ निर्माण विभाग की स्वीकृति मिल गयी है और टेंरर हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.