Loading election data...

NTPC ने बाढ़ के सेंट जोसेफ कान्वेंट गर्ल्स हाईस्कूल में छात्राओं के लिए लगाए सेनेटरी नैप्किन वेंडिंग मशीन

NTPC बाढ़ द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के तहत बालिका सशक्तिकरण की दिशा में उनके स्वास्थ्य एवं स्वछता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परियोजना प्रभावित व इसके आस-पास के स्कूलों में 30 सेनेटरी नैप्किन वेंडिंग मशीन के साथ ही इसके निस्तारण (Disposal) इकाइयों को स्थापित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 9:28 PM

NTPC News एनटीपीसी बाढ़ द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के तहत बालिका सशक्तिकरण की दिशा में उनके स्वास्थ्य एवं स्वछता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परियोजना प्रभावित व इसके आस-पास के स्कूलों में 30 सेनेटरी नैप्किन वेंडिंग मशीन के साथ ही इसके निस्तारण (Disposal) इकाइयों को स्थापित किया जा रहा है. इस क्रम में एनटीपीसी बाढ़ के मन्दाकिनी महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती शरबरी दत्ता ने इन इकाइयों के संचालन के अनावरण की शुरुआत सेंट जोसेफ कान्वेंट गर्ल्स हाईस्कूल बाढ़ में प्रदत्त 2 वेंडिंग मशीन व 2 डिस्पोजल इकाइयों के द्वारा की गयी.

छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में नृत्य व गायन की बेहतरीन प्रस्तुति दी

सेंट जोसेफ कान्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल बाढ़ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी बाढ़ की मन्दाकिनी महिला क्लब की अन्य सदस्यों के अलावा एनटीपीसी आर एंड आर विभाग के कर्मचारीगण स्कूल की प्राचार्या सिस्टर दीपिका, फादर सेंट जोसफ व अन्य शिक्षकों सहित स्कूल की लगभग 1300 छात्राओं ने भाग लिया और इस दौरान छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में नृत्य व गायन की बेहतरीन प्रस्तुति भी दी. इसके उपरांत श्रीमती दत्ता द्वारा इन मशीनों का औपचारिक अनावरण कर स्कूल को सौंप दिया गया. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने इन मशीनों के इस्तेमाल करने के तरीके को भी देखा और समझा.

बेटियों के विकास यात्रा में एनटीपीसी हर कदम पर उनके साथ

अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शरबरी दत्ता ने छात्राओं को मासिक धर्म के समय साफ-सफाई (Menstrual Hygiene) आदि के महत्व को समझाया और उपस्थित छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेटियों को किसी भी कारण से रुकना नहीं है तथा सतत आगे बढ़ते रहना है. साथ ही उनके विकास-यात्रा में एनटीपीसी बाढ़ हर कदम पर उनके साथ है. इस दौरान उन्होने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को चॉकलेट आदि का भी किया गया वितरण

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि एनटीपीसी बाढ़ की ओर से इस विषय पर विस्तृत जागरूकता कार्यक्रम करने की भी योजना है. कार्यक्रम के दौरान में छात्राओं को चॉकलेट आदि का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में अपने धन्यवाद ज्ञापन में स्कूल की प्राचार्या सिस्टर दीपिका ने एनटीपीसी बाढ़ का बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनटीपीसी की इस पहल से निश्चय ही इस स्कूल की छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार होगा तथा वे माहवारी के दिनों में भी बिना संकोच निर्विघ्न्न अध्ययन कर सकेंगी. गौरतलब है कि एनटीपीसी बाढ़ महिला सशक्तिकरण और बालिका विकास हेतु निरंतर अग्रसर रहता है.

Also Read: NTPC बाढ़ में श्रमिकों के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version