यूनिट 9 के वाणिज्यिक प्रचालन की तैयारियों के बीच एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र- 1 के कार्यकारी निदेशक ने किया बरौनी पॉवर प्लांट का दौरा, अधिकारियों को दिये कई जरूरी निर्देश

NTPC News क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र-1) पटना श्री प्रवीण सक्सेना द्वारा फरवरी 2021 में कार्यभार ग्रहण के बाद उनके प्रथम एनटीपीसी बरौनी दौरे पर एनटीपीसी बरौनी में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अपनी यात्रा के दौरान श्री सक्सेना द्वारा एनटीपीसी बरौनी नगर परिसर में नव निर्मित बुद्ध वाटिका पार्क का उद्घाटन किया गया तथा पार्क में स्थित ओपन जिम पर सांकेतिक व्यायाम कर समूचे पार्क का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2021 5:28 PM

NTPC News क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र-1) पटना श्री प्रवीण सक्सेना द्वारा फरवरी 2021 में कार्यभार ग्रहण के बाद उनके प्रथम एनटीपीसी बरौनी दौरे पर एनटीपीसी बरौनी में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अपनी यात्रा के दौरान श्री सक्सेना द्वारा एनटीपीसी बरौनी नगर परिसर में नव निर्मित बुद्ध वाटिका पार्क का उद्घाटन किया गया तथा पार्क में स्थित ओपन जिम पर सांकेतिक व्यायाम कर समूचे पार्क का निरीक्षण किया.

तत्पश्चात उनके द्वारा बरौनी नगर परिसर के स्वास्थ्य केन्द्र, पॉलिश हॉस्टल का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण उपरांत एनटीपीसी बरौनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना में चल रहे विभिन्न महवत्पूर्ण कार्यों के प्रगति पर समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में उन्होंने एनटीपीसी बरौनी में चल रहे कार्यों की प्रगति तथा निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए, निर्धारित लक्ष्य पर कार्यों को पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

श्री सक्सेना ने एनटीपीसी बरौनी के संचालन के पहलुओं और कोविड के समय में इसकी सक्रिय पहल पर जोर देते हुए इसकी सराहना की. उन्होंने यूनिट 9 के सफल परीक्षण संचालन के लिए सभी को बधाई दी, जिसे बरौनी ने 10 दिन पहले (17.06.2021) हासिल किया था. परियोजना प्रमुख आरके राउत ने भी श्री सक्सेना को बरौनी की यात्रा पर बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में बरौनी थर्मल के भविष्य के विकास पर जोर दिया.

बरौनी की भूमि में इस महत्वपूर्ण यात्रा को चिन्हित करने के लिए श्री प्रवीण सक्सेना क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (ईआर -1), परियोजना प्रमुख आरके राउत और जीजीएम केएस सुंदरम एवम महाप्रबंध (मानव संसाधन) ईआर- I श्री हरजीत सिंह द्वारा बरौनी टाउनशिप के नव निर्मित पार्क में पौधे लगाए गए. इस मौके पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक (प्रचलन एवं अनुरक्षण) श्री पीबी प्रसाद, महाप्रबंधक (परियोजना) जीएल त्रिपाठी समेत अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद थे.

Also Read: International Day Of Yoga : कोरोना काल में एनटीपीसी के कर्मचारी रहें स्वस्थ, 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्वी क्षेत्र-1 के कार्यालयों में किया गया योगासन

Upload By Samir

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version