NTPC News केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) पटना को एनटीपीसी के सीएसआर अनुदान के तहत प्रदान की गई 4 हाई-टेक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आईजीआईएमएस प्रशासनिक कार्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में एनटीपीसी की ओर से विश्वनाथ चंदन ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल के साथ समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान कर एम्बुलेंस की चाबियां सौंपी.
इस समारोह में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह दिल्ली से वर्चुअल मोड के माध्यम से शामिल हुए. जबकि, बिहार के ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय समारोह स्थल पर स्वयं उपस्थित हुए. बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री श्री बृजेंद्र प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे और एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय, ऊर्जा विभाग, बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एम्बुलेंस को आईजीआईएमएस को सौंपा गया.
80 लाख की लागत से तैयार इस अत्याधुनिक एम्बुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) की सुविधा उपलब्ध है. एनटीपीसी ने आईजीआईएमएस, पटना को एडवांस लाइफ सपोर्ट सुविधा वाली चार एम्बुलेंस स्वीकृत की हैं. एम्बुलेंस में चिकित्सा उपकरणों में ऑटो लोडिंग स्ट्रेचर, व्हील चेयर, परिवहन वेंटिलेटर, सिरिंज इन्फ्यूजन पंप, मल्टी पैरामीटर मॉनिटर, वैक्यूम स्प्लिंट, नियामक के साथ पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, आपातकालीन किट, बचाव उपकरण आदि सुविधाएं मौजूद हैं. पूर्व में एनटीपीसी ने विभिन्न राज्यों को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के अलावा एम्स, पटना में एक समर्पित बर्न यूनिट के निर्माण के लिए 21.06 करोड़ की कुल लागत के साथ वित्तीय सहायता प्रदान की है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है. साथ ही चिकित्सा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का समर्थन किया है.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा आईजीआईएमएस, पटना को चार एएलएस एम्बुलेंस सौंपना सीएसआर में सर्वश्रेष्ठ को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हम लगातार बिहार राज्य का समर्थन कर रहे हैं. आरके सिंह ने कहा कि पिछले चार वर्षों में, एनटीपीसी ने सीएसआर के तहत बिहार राज्य में 320 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे मंत्रालय के अधीन एनटीपीसी जैसी संस्था भी बड़े गर्व के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड के तहत पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया और बिजली क्षेत्र की कंपनियों ने भी इसी तरह के ऑक्सीजन प्लांट और कई राज्यों को अधिक ढांचागत सहायता प्रदान की.
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि जब से मैंने प्रभार लिया है, हमने बिहार में 23000 करोड़ का निवेश किया है. विद्युत क्षेत्र में निवेश के मामले में बिहार देश में दूसरे नंबर पर आता है. आरके सिंह ने बिहार राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एनटीपीसी और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह राज्य के लोगों की प्रगति और भलाई के लिए काम है और भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे. वहीं, इस अवसर पर बिहार के ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने भी सभा को संबोधित किया और राज्य को चिकित्सा ढांचागत सहायता प्रदान करने के लिए एनटीपीसी व विद्युत मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की.
श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनटीपीसी, श्री प्रत्यय अमृत, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, बिहार,श्री दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (मानव संसाधन),एनटीपीसी,श्री संजीव हंस,ऊर्जा सचिव,बिहार,श्री विजय सिंह, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, (पूर्व-1), एनटीपीसी, श्री एन.आर. बिस्वास, निदेशक, आईजीआईएमएस, पटना, श्री हरजीत सिंह, जीएम (एचआर), एनटीपीसी-पटना, समेत ऊर्जा विभाग, एनटीपीसी और आईजीआईएमएस, पटना के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहें.
Also Read: नवीनगर बिजलीघर की तीसरी यूनिट भी तैयार, 26 से ट्रायल, बिहार को मिलेगी 559 मेगावाट अतिरिक्त बिजलीDisclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.