Loading election data...

मुकेश अंबानी की संपत्ति के बराबर पहुंच गई एनवीडिया, ऐप्पल को टक्कर देने को तैयार

Nvidia: मार्केट कैप के मामले में ऐप्पल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी एनवीडिया फिलहाल इंटेल को सीधी टक्कर दे रही है. इसके बाजार में आने के बाद से इंटेल की साख में गिरावट आई है.

By KumarVishwat Sen | November 2, 2024 3:24 PM
an image

Nvidia: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (आईए) चिप बनाने वाली अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी एनवीडिया का मार्केट कैप एक झटके में ही भारत के सबसे बड़े अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति के करीब पहुंच गया है. अब यह आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ऐप्पल को टक्कर देने की तैयारी में जुट गई है. दरअसल, अमेरिका की इस तकनीकी कंपनी एनवीडिया के शेयरों में शुक्रवार को करीब 2% की तेजी आ गई, जिससे इसके मार्केट कैप में 100 डॉलर की बढ़ोतरी हो गई. इसके साथ ही इसका मार्केट कैप बढ़कर 3.321 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया. मार्केट कैप में बढ़ोतरी के बाद अब एनवीडिया ऐप्पल को पछाड़ने के करीब पहुंच गई है. ऐप्पल के शेयरों में शुक्रवार को करीब 1.33% की गिरावट आ गई. इसके साथ ही, इसका मार्केट कैप घटकर 3.389 ट्रिलियन डॉलर हो गया.

एनवीडिया को कहां हुई अकूत कमाई

हिंदी के अखबार नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एनवीडिया के शेयरों में तेजी आने का मुख्य कारण कंपनी का अमेरिकी सूचकांक डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स में शामिल होना है. उसे इंटेल के स्थान पर ब्लू चिप इंडेक्स में जगह मिलने की संभावना है. माइक्रो प्रोसेसिंग चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल पिछले 25 साल से डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स का हिस्सा है. एनवीडिया का डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स में शामिल होने की खबर का सकारात्मक असर उसके शेयरों पर पड़ा और उसकी कमाई बढ़ गई.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत-चीन की 15 कंपनियों पर लगाया बैन, रूस का समर्थन करने का आरोप

फिलहाल इंटेल को टक्कर दे रही है एनवीडिया

मार्केट कैप के मामले में ऐप्पल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी एनवीडिया फिलहाल इंटेल को सीधी टक्कर दे रही है. इसके बाजार में आने के बाद से इंटेल की साख में गिरावट आई है. साल 2024 में इंटेल का शेय करीब 54% तक गिर गया. वहीं, वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में एनवीडिया तेजी से उभरने वाली कंपनियों में से एक है. पिछले दो साल में इसके शेयरों में करीब 7 गुना से अधिक तेजी आई है. अभी हाल के दिनों में कंपनी ने अपने स्टॉक को स्प्लिट किया है, जिससे खुदरा निवेशक इसके शेयर को आसानी से खरीद रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: कारीगरों को 3 लाख तक सस्ता कर्जा दे रही सरकार, जानते हैं आप?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version