Loading election data...

Nykka को लगा झटका, CFO Arvind Agarwal ने दिया इस्तीफा, जानें कंपनी छोड़कर जाने के पीछे की वजह

हाल ही में फैशन और ब्यूटी प्लैटफॉर्म Nykka को एक बड़ा झटका लगा है. ये झटका उन्हें कंपनी के CFO Arvind Agarwal के कंपनी को छोड़कर जाने की वजह से लगा है. जानकारी के लिए बता दें उनका कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म होगा और उसके बाद वे एक दूसरी कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं.

By Vyshnav Chandran | November 23, 2022 8:50 AM

Nykka CFO Arvind Agarwal Resigns: बीते कुछ समय से फैशन और ब्यूटी प्लैटफॉर्म Nykka की मुश्किलें बढ़ती ही रही है. ये मुश्किलें अब और भी बढ़ चुकी है. दरअसल हाल ही में एक खबर आयी है जिससे पता चला है कि कंपनी चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर अरविन्द अग्रवाल (Arvind Agrawal) ने इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे की जानकारी कंपनी ने मंगलवार को रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान दी. जानकारी के लिए बता दें Arvind Agarwal कंपनी से साल 2020 में जुड़े थे और Nykka के IPO में अहम भूमिका भी निभायी थी. Arvind Agarwal Nykka से पहले Amazon पर भी काम कर चुके हैं.

इस कारण से दिया इस्तीफा

कंपनी के तरफ से Arvind Agarwal के इस्तीफे की जानकारी मंगलवार को जारी किये गए रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गयी. कंपनी के साथ उनका कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. Arvind इस कंपनी से निकलने के बाद डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप सेक्टर से जुड़ने वाले हैं. उन्होंने इस्तीफे के बाद बयान देते हुए बताया कि Nykka के साथ उनका सफर काफी बढ़िया और अविश्वसनीय रहा. उन्होंने आगे यह भी बताया कि Nykka ने काम करते समय उन्होंने जो कुछ भी सीखा उसका इस्तेमाल वह डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप स्पेस में अपने खुद के ग्रोथ के लिए करने वाले है.

जल्द होगी नये CFO की नियुक्ति

Arvind Agarwal के कंपनी को छोड़कर जाने के बाद कंपनी नये CFO की तलाश में लग गयी है. जैसे ही कंपनी को Arvind का रिप्लेसमेंट मिल जाएगा कंपनी इसकी जानकारी सभी को देगी. जानकारी के लिए बता दें 10 नवंबर 2021 में कंपनी की शेयर लिस्टिंग की गयी थी और इस साल 10 नवंबर को शेयर का एक्स बोनस डेट भी रखा गया था. केवल यही नहीं 10 नवंबर को ही Pre-IPO इन्वेस्टर्स के लिए वन ईयर लॉक इन भी खत्म हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version