Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीजल का नया रेट, जानें अपने शहर की कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतें शुक्रवार को जारी कर दिया है. आज दिल्ली में पेट्रोल के भाव 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल के भाव 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 7:48 AM

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें शुक्रवार को जारी कर दिया है. देश भर में तेल के भाव स्थिर हैं. बताते चले कि बढ़ती महंगाई के बीच बीते 75 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत की घोषणा करते हुए देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर कम किए थे. वहीं कई राज्य की सरकारों ने भी पेट्रल और डीजल पर लगने वाले टैक्स यानी वैट टैक्स में कटौती की थी.

तेल कंपनियों को शुद्ध घाटा

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल के बावजूद तिमाही के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है. इससे खुदरा ईंधन विक्रेता आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL)कंपनियों पर मार्जिन पर भी असर पड़ रहा है. कंपनियों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी ने 5,941.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तेल कंपनी को पिछले दो साल में पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है.

जानें इन शहर में तेल के भाव

दिल्ली- पेट्रोल के भाव 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम- पेट्रोल के भाव 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

नोएडा- पेट्रोल के भाव 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ- पेट्रोल के भाव 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

जयपुर- पेट्रोल के भाव 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

पटना- पेट्रोल के भाव 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल के भाव 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद- पेट्रोल के भाव 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु- पेट्रोल के भाव 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल के भाव 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

Also Read: 100 रुपये लीटर पेट्रोल खरीद रहे आप, फिर भी तेल कंपनियों को हो रहा इतना नुकसान; जानें पूरी बात
ऐसे चेक करें अपने शहर की कीमत

इन शहरों के अलावा अन्य शहरों में तेल के कीमत घर बैठे आसानी से जान सकते हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानने के लिए इंडियन ऑयल के उपभोग्ताओं को अपने शहरों के डीजल कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के उपभोग्ताओं को 9222201122 पर एसएमएस करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version