Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें अपने शहर की कीमतें
भारत में पिछले 70 दिनों से तेल के भाव स्थिर है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. बताते चले कि केंद्री की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी में कटौती करते हुए जनता को राहत दी थी.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें शनिवार को भी स्थिर रही. हालांकि अतंरराष्ट्रीय बजारों में इन दिनों क्रूड ऑयल के दामों में उतार चढ़ाव जरूर देखने को मिली है. इसके बावजूद भारत में तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. बतते चले कि खुदरा ईंधन विक्रेता आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने कच्चे तेल के भाव में उछाल के बावजूद तिमाही के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है. इससे इन कंपनियों के रिफाइनिंग मार्जिन पर भी असर पड़ा है.
देश में 70 दिनों से कीमत स्थिर
भारत में पिछले 70 दिनों से तेल के भाव स्थिर है. बताते चले कि केंद्र की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी में कटौती करते हुए जनता को राहत दी थी. वहीं, कई राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स को कम की थी.
आईओसी को जून तिमाही में शुद्ध घाटा
सार्वजानिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,992.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कच्चे माल की लागत में वृद्धि के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को यथावत रखने के कारण कंपनी को घाटा हुआ है. आईओसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी ने 5,941.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तेल कंपनी को पिछले दो साल में पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है.
उत्तर प्रदेश में वैट में नहीं होगी कोई बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि व्यापक जनहित का ध्यान रखते हुए सरकार ने राज्य में मूल्य वर्धित कर (वैट) में बढ़ोतरी अथवा अन्य कोई नया कर नहीं लगाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
Also Read: Bihar petrol-diesel: बिहार के इन जिलों में फिर से मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट
जानें इन शहर में तेल के भाव
-
दिल्ली- पेट्रोल के भाव 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
-
गुरुग्राम- पेट्रोल के भाव 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
-
नोएडा- पेट्रोल के भाव 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
-
लखनऊ- पेट्रोल के भाव 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
-
जयपुर- पेट्रोल के भाव 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
-
पटना- पेट्रोल के भाव 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
-
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
-
मुंबई- पेट्रोल के भाव 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
-
हैदराबाद- पेट्रोल के भाव 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
-
बेंगलुरु- पेट्रोल के भाव 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
-
चेन्नई- पेट्रोल के भाव 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.