Loading election data...

Old Coin Worth 5.5 Crore: खेत में मिले पुराने सिक्के के बदले मिले इतने करोड़ रुपये, सुनकर सब रह गये दंग

Old Coin Worth 5.5 Crore Rupees: एक शख्स को एक खेत में जब एक सिक्का मिला, तो उसे नहीं मालूम था कि उसे क्या मिला है. मामूली माने जाने वाले इस सिक्का की कीमत 5.5 करोड़ रुपये थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 10:36 PM

Old Coin Worth 5.5 Crore Rupees: खेत में मिले एक पुराने सिक्के ने इतने करोड़ रुपये दिलाये कि सुनकर सब हक्का-बक्का रह गये. जब आप जानेंगे कि इस सिक्के के बदले में कितने रुपये मिले, तो यकीनन आप भी चौंक जायेंगे. क्या आप कभी सोच सकते हैं कि एक सिक्का के बदले में किसी को साढ़े 5 करोड़ रुपये मिल जायें.

  • इंगलैंड के राजा हेनरी III के दुर्लभ सिक्के ने बनाया करोड़पति

  • खेत में मिले एक सिक्के के बदले में मिले 5.5 करोड़ रुपये

  • मेटल डिटेक्टरिस्ट माइकल-लेह मैलोरी बन गये करोड़पति

पुराने सिक्का ने दिलाये 5.5 करोड़ रुपये

यह सच है. ब्रिटेन में एक शख्स को एक पुराने सिक्के के बदले में 5.5 करोड़ रुपये मिले हैं. पिछले रविवार यानी 23 जनवरी 2022 को इसकी नीलामी की गयी. कचरे में मिले सिक्के की नीलामी में जब इसकी कीमत 5.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी, तो सिक्का का मालिक भी हैरान रह गया. उसे यकीन ही नहीं हुआ कि उसके मामूली सिक्के के बदले में उसे 5.5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

मामूली सिक्का ने बनाया करोड़पति

दरअसल, इस सिक्का के मालिक को यह मालूम ही नहीं था कि उसका सिक्का कितना मूल्यवान है. उसने इसे बेहद मामूली सिक्का माना था, क्योंकि उसे खेत में यह क्वाइन मिला था. इस क्वाइन को उस शख्स ने खेत से निकाला था. सिक्का जमीन के चार इंच नीचे गड़ा था. ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के मुताबिक, इस शख्स का नाम माइकल लेह-मैलोरी है.

खेत में धातु की तलाश के दौरान मिला बेशकीमती सिक्का

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटल डिटेक्टरिस्ट ट्रॉवेल की मदद से माइकल लेह-मैलोरी ब्रिटेन के एक खेत में धातुओं की खोज कर रहे थे. इसी दौरान ट्रॉवेल ने कुछ इशारा किया. मैलोरी जब वहां पहुंचा और जमीन की खुदाई शुरू की, तो चार इंच की खुदाई के बाद उसे एक सिक्का मिला. यह सोने का सिक्का था. इस पर इंगलैंड के राजा हेनरी III की आकृति अंकित थी.

1257 में बना था यह सिक्का

राजा हेनरी III ने 1 अक्टूबर 1207 से 16 नवंबर 1272 तक ब्रिटेन पर राज किया था. राजा हेनरी III की आकृति वाले इस सिक्का के बारे में माना जाता है कि इसे 1257 में बनाया गया था. इसे डेवोन में हेमिओक के पास बनाया गया था.

माइकल को नहीं मालूमथा की बेशकीमती है नोट

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, माइकल लेह-मैलोरी ने इस सिक्के की तलाश के बाद कहा था कि उसे मालूम था कि यह सिक्का मध्ययुगीन है, लेकिन यह नहीं जानता था कि यह राजा हेनरी III थे, जिनकी तस्वीर इस सिक्के पर खुदी है. उसे यह भी नहीं मालूम था यह सिक्का बेशकीमती है. इसको बेचकर वह करोड़ों रुपये कमा लेगा.

10 साल पहले मैलोरी ने धातुओं की खोज कर दी थी बंद

ज्ञात हो कि माइकल लेह-मैलोरी 10 साल पहले धातुओं की खोज किया करते थे. ट्रॉवेल की मदद से वह जमीन में दबी धातुओं की तलाश किया करते थे. उनके अधिकतर खोज कचरा साबित हुई, तो उन्होंने अपना काम बंद कर दिया. 26 सितंबर 2021 को फिर से उन्होंने अपना काम शुरू किया और 4 महीने में ही करोड़पति बन गये.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version