मोबिक्विक के शेयरों में जोरदार उछाल, 58% की बढ़त के साथ हुई लिस्टिंग

One Mobikwik share price: वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के हाल ही में लाभप्रदता की ओर बढ़ने और डिजिटल भुगतान को अपनाने की बढ़ती प्रवृत्ति ने बाजार के विश्वास को बढ़ाया है. इस गति को बनाए रखना लाभप्रदता बनाए रखने और प्रतिस्पर्धी फिनटेक क्षेत्र में अपनी जगह बनाने की इसकी क्षमता पर निर्भर करेगा.

By KumarVishwat Sen | December 18, 2024 12:38 PM
an image

One Mobikwik Share Price: फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर की लिस्टिंग बुधवार 18 दिसंबर 2024 को बीएसई और एनएसई में 440 रुपये पर हो गई, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 58% अधिक है. इसके आईपीओ को करीब 120% सब्सक्रिप्शन, जो उपलब्ध कुल शेयरों की संख्या से काफी अधिक था. वन मोबिक्विक के एंकर निवेशकों में एसबीआई म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एमएस इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड, व्हाइटओक कैपिटल, एक्सिस म्यूचुअल फंड और बंधन म्यूचुअल फंड शामिल हैं.

आईपीओ में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

वन मोबिक्विक का शेयर 58.51% की प्रभावशाली लिस्टिंग बढ़त के साथ हुई, जो 279 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 440 रुपये पर खुले. आईपीओ की शुरुआत के बाद इसके शेयरों में 16% से अधिक की उछाल आई है. आईपीओ को 125.69% सब्सक्रिप्शन मिला, जो इसके उच्च मूल्यांकन और प्रतिस्पर्धी फिनटेक परिदृश्य के बावजूद निवेशकों की भारी दिलचस्पी को दर्शाता है.

ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप हुई लिस्टिंग

मोबिक्विक आईपीओ लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप है. ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, बुधवार को लिस्टिंग से पहले मोबिक्विक के गैर-सूचीबद्ध शेयरों का भाव 439 रुपये प्रति शेयर था, जो 279 रुपये के निर्गम मूल्य पर 160 रुपये या 57.35% के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें: 400 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.85% रिटर्न दे रहा यह बैंक, वरिष्ठ नागरिकों को जोरदार कमाई

लाभ बुक करने की सलाह

स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट की वेल्थ हेड शिवानी न्याती के हवाले से बिजनेस स्टैंडर्ड ने एक रिपोर्ट दी है, जिसमें उन्होंने कहा है, “कंपनी के हाल ही में लाभप्रदता की ओर बढ़ने और डिजिटल भुगतान को अपनाने की बढ़ती प्रवृत्ति ने बाजार के विश्वास को बढ़ाया है. इस गति को बनाए रखना लाभप्रदता बनाए रखने और प्रतिस्पर्धी फिनटेक क्षेत्र में अपनी जगह बनाने की इसकी क्षमता पर निर्भर करेगा. ” शिवानी न्याती ने हाई लिस्टिंग लाभ को देखते हुए निवेशकों को लाभ बुक करने की सलाह दी जाती है, जबकि जो लोग इसे होल्ड करना चाहते हैं, उन्हें लगभग 400 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version