One Nation One Ration: वन नेशन वन राशन योजना शुरू, आज से दिल्ली में मिलेगा फ्री राशन, ऐसे लें योजना का लाभ

दिल्ली में आज से वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) के तहत राशन (Ration) मिलने लगेगा. योजना के लागू होने का साथ ही अब दिल्ली में रहे बिहार, झारखंड यूपी, एमपी समेत कई और राज्यों से आये लोग राशन ले सकते हैं. ई-पीओएस (E-POS) सिस्टम के जरिए इस योजना को लागू किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2021 8:16 AM
  • दिल्ली में आज से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरू

  • आज से मिलेगा फ्री राशन

  • ई-पीओएस सिस्टम के जरिए मिलेगा फ्री राशन

One Nation One Ration Scheme: दिल्ली में आज से वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) के तहत राशन (Ration) मिलने लगेगा. योजना के लागू होने का साथ ही अब दिल्ली में रहे बिहार, झारखंड यूपी, एमपी समेत कई और राज्यों से आये लोग राशन ले सकते हैं. ई-पीओएस (E-POS) सिस्टम के जरिए इस योजना को लागू किया गया है. यानी राशन दुकानों में राशन के सामान बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के ज़रिए मिलेंगे.

वन नेशन वन राशन (One Nation One Ration) का सबसे ज्यादा फायदा उन गरीब लोगों को होगा, जो दिल्ली काम की तलाश में गये हैं. और उनके पास दिल्ली का राशन कार्ड नहीं है. एसे में अब वो भी वन नेशन प्लान के तहत राशन ले सकेंगे. अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए ) और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मिलने वाला राशन ई-पीओएस मशीन के तहत मिलेगा.

गौरलतलब है कि, दिल्ली में ई-पीओएस मशीन का ट्रायल भी सभी दुकानों पर पूरा हो चुका है. जिसके बाद से ही आदेश जारी कर दिया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए ) और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) मिलने वाला राशन अब ई-पीओएस मशीन के जरिए मिलेगा. बता दें, दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 तक मुफ्त राशन वितरण (Free Ration Distribution) करने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि, वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना पूरे देश में लागू होने के साथ ही दूसरे राज्य के कार्डधारकों को राज्य में राशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इसका खाका सरकार ने साल 2019 में ही तैयार कर लिया था. और इस योजना को एक जून, 2020 से पूरे देश में लागू करने की योजना बनायी थी, लेकिन बाद में इसकी समयसीमा बढ़ाकर 2021 कर दिया गया. बहरहाल अब दिल्ली में वन नेशन, वन राशन योजना लागू हो जाने के बाद इससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा.

Also Read: 7th Pay commission: सरकारी कर्मचारियों के DA बढ़ने से PF और ग्रेच्युटी में होगा ये असर, जानिए क्या आएगा बदलाव

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version