18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

One nation one ration card : स्मार्ट राशन कार्ड बनवाना है तो जल्दी करें, आज यहां लगा है कैंप

हर राज्य में राशन कार्ड (Ration Card) बनाने का नियम अलग-अलग होता है, इसलिए नागरिकों को अपने राज्य के नियम के अनुसार ही कार्ड बनवाना होता है. यहां इस बात का खास ख्याल रखें कि जो भी दस्तावेज दें वह सही हो, ताकि बाद में जो जांच हो उसमें आपका कार्ड निरस्त ना हो.

  • 13 फरवरी को सुबह दस बजे से लगेगा कैंप

  • पुराने कार्ड को करा सकते हैं अपडेट

  • हर राज्य में राशन कार्ड बनाने का नियम अलग

एक देश एक राशन कार्ड (one nation one ration card) व्यवस्था के लागू होने के बाद कल यानी 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पंचायत कार्यालयों में नया स्मार्ट Ration Card बनाने के लिए कैंप लग रहा है.

यूं तो हर राज्य में राशन कार्ड बनाने का नियम अलग-अलग होता है, इसलिए नागरिकों को अपने राज्य के नियम के अनुसार ही कार्ड बनवाना होता है. यहां इस बात का खास ख्याल रखें कि जो भी दस्तावेज दें वह सही हो, ताकि बाद में जो जांच हो उसमें आपका कार्ड निरस्त ना हो.

13 फरवरी को सुबह लगेगा कैंप

कल यानी 13 फरवरी को तमिलनाडु के मदुरई में नये स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है. सरकार की ओर से यह अपील की गयी है कि इस शिविर में उन लोगों को राशन कार्ड बनाने का मौका दिया जायेगा जिनकी आयु 18 वर्ष हो गयी और उनके पास राशन कार्ड नहीं है. साथ ही इस शिविर में थर्ड जेंडर के लोगों को कार्ड बनाने का मौका दिया जायेगा.

पुराने कार्ड को करा सकते हैं अपडेट

शिविर में पुराने राशन कार्ड को भी अपडेट किया जायेगा. इसलिए राशन कार्ड में पता या किसी का नाम जोड़ना या हटाना हो , तो वह काम भी किया जा सकता है. यदि नया राशन कार्ड बनवाने वाले का नाम माता-पिता के राशन कार्ड में है, तो उसे हटाने के लिए भी आवेदन दिया जा सकता है.

Also Read:
BCCI : संजू सैमसन सहित IPL के ये छह खिलाड़ी नये फिटनेस टेस्ट में फेल, इन बड़े आयोजन से हो सकते हैं बाहर

कैंप में इन दस्तावेज के साथ आयें

अगर आप अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो कैंप में इन जरूरी दस्तावेज को लेकर आयें, ताकि कोई परेशानी ना हो. राशन कार्ड के लिए आवेदन देने वाले को आधार कार्ड, वोटर आईडी और एड्रेस प्रूफ लेकर आना होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें