एक हजार रुपए की कीमत को कम न आंके, आपको यह बना सकता है करोड़पति, जानिए एक्सपर्ट शिवपूजन सिंह की राय
जानें-माने जानकार और म्युचुअल फंड एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य शिव पूजन सिंह का कहना है कि आज के जमाने में एक हजार रूपए की भी बड़ी कीमत और अहमियत हैं. इन पैसों से भी आप 25 लाख , 50 लाख या फिर करोड़ रुपए मासिक बड़ा आराम से बना सकते हैं.
आज के जमाने में एक हजार रुपये की कीमत क्या है? लाजमी है कि उतनी नहीं है जो आज से 15 साल से 20 साल पहले थी. आम दिनचर्या में फिजूल की चीजों पर ही लोगों का हर महीने 1 हजार रुपये से ज्यादा खर्च हो जाता है. कुल मिलाकर इसकी अहमियत लोग उतनी नहीं देते. लेकिन, आप हैरान हो जायेंगे और आपको शायद भरोसा भी न हो. क्योंकि बहुत लोग यह जानते ही नहीं हैं कि एक हजार रुपये भी आपको करोड़पति बना सकता है.
बाजार मामलों के जानें-माने जानकार और म्यूच्यूअल फंड एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य शिव पूजन सिंह का कहना है कि आज के जमाने में एक हजार रूपए की भी बड़ी कीमत और अहमियत हैं. इन पैसों से भी आप 25 लाख , 50 लाख या फिर करोड़ रुपए मासिक बड़ा आराम से बना सकते हैं. इसके लिए आपको करना होगा सही दिशा में निवेश.
कैसे बनता हैं 1 हजार से बड़ा पैसा: अब सवाल है की 1000 रूपए से ये कैसे मुमकिन है ? तो चलिए इसकी पूरी जानकारी देते हैं. अगर आप 1 हजार रुपये म्युचुअल फंड, शेयर या ईटीएफ में मासिक निवेश करते है, तो सालाना 13 परसेंट के रिटर्न के हिसाब से 10 सालों में करीब ढाई लाख . वही 20 सालों में साढ़े 11लाख, 25 साल में साढ़े 22 लाख, 30 साल में करीब 44 लाख. जबकि 37 साल में ये 1करोड़ 10 लाख रूपये हो जाता हैं.
इस 37 साल के दौरान आपने महज 4 लाख 44 हजार रुपए जमा किया. जो की एक मामूली रकम है. आप सोचिये अगर सालाना रिटर्न्स अगर 15 प्रतिशत मिले तो इस 1000 रूपये के निवेश से आप 33 साल में ही करोड़पति बन जायेंगे. इन 33 सालों में आपका निवेश 1 हजार महीने के हिसाब से महज 3 लाख 96 हजार रुपया ही होगा.
म्युचुअल फंड, शेयर और ईटीएफ: एक अच्छा शेयर, म्युचुअल फंड और ईटीएफ लंबे समय में 13 से 15 पर्सेंट का रिटर्न्स आसानी से दें ही देता हैं. जिन निवेशकों को बाजार की उतनी समझ न हो उन्हें म्यूच्यूअल फंड के जरिया हर महीना निवेश की आदत डालनी चाहिए. इसके साथ ही निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लेनी चाहिए. यकीन मानिये इस 1 हजार रुपये में बहुत ताकत, कीमत और अहमियत हैं. जो आपके सपने साकार करने में मदद करेगा. बस निवेश की आदत डालनी शुरू कर दीजिए. फिर देखिए 1 हजार रुपये का कमाल.
Also Read: इस साल का त्योहारी सीजन आपके लिए होने जा रहा है खास, बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है खुशियों का त्योहार ऑफर
नोट: यह रिपोर्ट बाजार के जानकार शिवपूजन सिंह से बातचीत के आधार पर है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उसके जोखिम के बारे में जान लें. या किसी जानकार की सलाह ले लें. आपकी किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम जिम्मेदार नहीं होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.