ओएनजीसी पर पड़ा कोविड-19 का असर, प्रभावित हुआ प्राकृतिक गैस उत्पादन

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (public Sector company) ऑयल एंड नैचुलरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने (ONGC) आगाह किया है कि कोविड-19 (Covid-19) की वजह से उसकी परियोजनाओं (Project) का क्रियान्वयन प्रभावित होगा. ऐसे में कंपनी पूंजी और परिचालन व्यय के महत्तम इस्तेमाल के लिए अवसरों की पहचान कर रही है. कोरोना वायरस (coronavirus) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन (lockdown) की वजह से ग्राहकों द्वारा आपूर्ति नहीं लिए जाने के चलते कंपनी का करीब नौ प्रतिशत प्राकृतिक गैस उत्पादन प्रभावित हुआ है.

By Agency | June 21, 2020 12:11 PM

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुलरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने आगाह किया है कि कोविड-19 की वजह से उसकी परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित होगा. ऐसे में कंपनी पूंजी और परिचालन व्यय के महत्तम इस्तेमाल के लिए अवसरों की पहचान कर रही है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से ग्राहकों द्वारा आपूर्ति नहीं लिए जाने के चलते कंपनी का करीब नौ प्रतिशत प्राकृतिक गैस उत्पादन प्रभावित हुआ है.

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुलरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने आगाह किया है कि कोविड-19 की वजह से उसकी परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित होगा. ऐसे में कंपनी पूंजी और परिचालन व्यय के महत्तम इस्तेमाल के लिए अवसरों की पहचान कर रही है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से ग्राहकों द्वारा आपूर्ति नहीं लिए जाने के चलते कंपनी का करीब नौ प्रतिशत प्राकृतिक गैस उत्पादन प्रभावित हुआ है.

Also Read: Coronavirus Impact : 14 साल तक गणित पढ़ाने वाले अब 150 रुपए दिहाड़ी की नौकरी कर रहे

अब लॉकडाउन अंकुशों में ढील तथा धीरे-धीरे उद्योगों के फिर शुरू होने के बाद गैस की मांग फिर सामान्य स्तर पर पहुंच गई है. कंपनी का कहना है कि कोविड-19 के प्रभाव से विभन्न परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हुआ है. कंपनी ने कहा कि यदि यह महामारी लंबे समय तक रहती है, तो स्थानीय स्तर पर गतिविधियां प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version