ONGC ने केजी बेसिन में गहरे समुद्र से तेल उत्पादन किया शुरू, पीएम मोदी ने दी बधाई, शेयर में दिखा एक्शन

ONCG Oil Production in KG: तेल कंपनी की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह भारत की ऊर्जा यात्रा में एक उल्लेखनीय कदम है और आत्मनिर्भर भारत के हमारे मिशन को बढ़ावा देता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2024 3:39 PM

ONCG Oil Production in KG: सरकारी तेल और गैस कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में डीप वॉटर ब्लॉक में तेल उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गयी जानकारी के अनुसार, ओएनजीसी ने केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 ब्लॉक में क्लस्टर-2 परियोजना से उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी धीरे-धीरे यहां से उत्पादन बढ़ाएगी. समझा जा रहा है कि इससे उसे बरसों के उत्पादन में गिरावट के रुख को पलटने में मदद मिलेगी. तेल कंपनी की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह भारत की ऊर्जा यात्रा में एक उल्लेखनीय कदम है और आत्मनिर्भर भारत के हमारे मिशन को बढ़ावा देता है. इससे हमारी अर्थव्यवस्था को भी कई फायदे होंगे. वहीं, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जटिल और कठिन ब्लॉक से पहला तेल उत्पादन शुरू हो गया है. उन्होंने मौजूदा उत्पादन के बारे में कोई संकेत न देते हुए कहा कि कच्चा तेल उत्पादन प्रतिदिन 45,000 बैरल और गैस उत्पादन एक करोड़ घनमीटर प्रतिदिन रहने की उम्मीद है.

Also Read: WindFall Tax: घरेलू तेल कंपनियों को सरकार ने दिया झटका, फिर बढ़ा दिया टैक्स, डीजल-ATF पर मिली हल्की राहत

पेट्रोलियम मंत्री ने क्या कहा

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने सोशल मीडिया पर हैसटैग ओएनजीसी जीतेगा तो भारत जीतेगा का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है. कृष्णागोदावरी की सबसे गहरी सीमा से हमारा ऊर्जा उत्पादन भी बढ़ने वाला है. पहला तेल उत्पादन बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित जटिल और कठिन गहरे पानी केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 ब्लॉक से शुरू हो गया है. इससे उत्पादन प्रति दिन 45,000 बैरल और प्रतिदिन 10 मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक गैस होने की उम्मीद है, जो ऊर्जा में योगदान देगा. इस परियोजना से वर्तमान राष्ट्रीय तेल उत्पादन में 7% और राष्ट्रीय प्राकृतिक गैस उत्पादन में 7% की वृद्धि होने की उम्मीद है. क्लस्टर-2 तेल का उत्पादन नवंबर, 2021 तक शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसमें देरी हुई. ओएनजीसी ने समुद्र के नीचे से तेल का उत्पादन शुरू करने के लिए फ्लोटिंग जहाज आर्मडा स्टर्लिंग-वी किराये पर लिया है. इसका 70 प्रतिशत स्वामित्व शापूरजी पालोनजी ऑयल एंड गैस के पास और 30 प्रतिशत मलेशिया की बुमी आर्मडा के पास है. ओएनजीसी ने क्लस्टर-2 तेल की पहली समयसीमा मई, 2023 निर्धारित की थी. इसे बाद में बढ़ाकर अगस्त, 2023, सितंबर 2023, अक्टूबर, 2023 और अंत में दिसंबर, 2023 किया गया था.

Ongc ने केजी बेसिन में गहरे समुद्र से तेल उत्पादन किया शुरू, पीएम मोदी ने दी बधाई, शेयर में दिखा एक्शन 2

शेयर में क्या दिखा एक्शन

ओनएजीसी के केजी बेसिन में तेल और गैस उत्पादन की सूचना के बाद कंपनी के शेयर में तेज उछाल आया है. बाजार खुलने के डेढ़ घंटे के अंदर शेयर का भाव 52 सप्ताह के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया. ओएनजीसी का स्टॉक सुबह 9 बजे 218 रुपये पर ओपन हुआ. जो 10.20 बजे 220.80 रुपये पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान तीन बजे तक कंपनी के शेयर 0.90 प्रतिशत यानी 1.95 रुपये की तेजी के साथ 218.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version