Ranchi News: त्योहारी सीजन और पिछले दिनों हुई लगातार बारिश का असर हरी सब्जियों पर साफ दिख रहा है. वहीं, प्याज व टमाटर की कीमत भी लगातार बढ़ रही है. शनिवार को खुदरा बाजार में प्याज 50 रुपये और टमाटर 60 रुपये प्रति किलो तक बिका. इसी बीच रांची में पेट्रोल ने भी शतक बना दिया है. रांची में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गयी. रविवार से पेट्रोल की कीमत 100़ 25 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. डीजल शतक से मात्र 20 पैसे की दूरी पर है. रविवार को इसकी कीमत 99़ 80 रुपये प्रति लीटर हो जायेगी. आमलोग महंगाई से त्रस्त हैं.
थोक में प्याज 25 से 35 रुपये : थोक बाजार पंडरा बाजार समिति में शनिवार को प्याज 25-35 रुपये प्रति किलो बिका. भारी बारिश के कारण कर्नाटक और राजस्थान में प्याज की फसल को नुकसान पहुंचने के कारण कीमतें बढ़ रही हैं. थोक विक्रेताओं का कहना है कि जो भी प्याज आ रहा है, वह जल्द खराब हो रहा है. वर्तमान में लगभग 15 ट्रक प्याज की आवक हो रही है. वहीं लाल आलू 20 रुपये और सफेद आलू 15 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
भिंडी 40 व फूलगोभी 50 रुपये : हरी सब्जियों में कद्दू, बंदगोभी, मूली और झिंगी 30-30 रुपये, भिंडी, परवल, कच्चा केला और करैला 40-40 रुपये प्रति किलो और फूलगोभी व बैंगन 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. गाजर 60 रुपये, शिमला मिर्च 120 रुपये, हरी मिर्च 80 रुपये और अदरक व लहसुन 100-100 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं.
-
त्योहारी सीजन और लगातार बारिश का सब्जियों की कीमतों पर दिख रहा असर
-
कर्नाटक व राजस्थान में फसल को नुकसान पहुंचने से प्याज की कीमत बढ़ी
त्योहारी सीजन और बारिश में सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचने से सब्जियां महंगी हुई हैं. छठ पूजा के बाद सब्जियों की कीमतें कम होने की उम्मीद है. दिलेश्वर साहू, प्रगतिशील किसान, पिठोरिया
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.