Onion Price : पेट्रोल-डीजल के साथ अब प्याज फिर से निकालने लगा आंसू, मंडियों में आसमान पर चढ़ा भाव

Onion Price Hike Again : पिछले डेढ़ महीने में प्याज का भाव दोगुना हो गया है. वहीं, देश में सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में ही प्याज का भाव दो दिन में 1000 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया है. मीडिया की खबरों के अनुसार, लासलगांव मंडी में प्याज का औसत थोक भाव पिछले 2 दिनों में 970 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 4200-4500 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2021 5:18 PM
  • पिछले डेढ़ महीने में दोगुना हो गया प्याज का भाव

  • नासिक में दो दिन के अंदर 1000 रुपये बढ़ी कीमत

  • दिल्ली की थोक मंडियों में 50 के पास पहुंचा प्याज

Onion Price Hike Again : पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ ही अब प्याज की कीमत ने एक बार फिर आम आदमी की जेब पर डाका डालना शुरू कर दिया है. देश के थोक और खुदरा मंडियों में प्याज का भाव आसमान पर पहुंच गया है. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के थोक मंडियों में प्याज का भाव 50 रुपये के करीब चल रहा है. वहीं, इसकी खुदरा कीमत 65 से 75 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.

लासलगांव मंडी में अचानक बढ़ी कीमत

गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने में प्याज का भाव दोगुना हो गया है. वहीं, देश में सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में ही प्याज का भाव दो दिन में 1000 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया है. मीडिया की खबरों के अनुसार, लासलगांव मंडी में प्याज का औसत थोक भाव पिछले 2 दिनों में 970 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 4200-4500 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है. शनिवार को लासलगांव में प्याज का औसत भाव 4250-4551 रुपये प्रति क्विंटल के करीब था. वहीं, 20 फरवरी को लासलगांव मंडी में प्याज के भाव 3,500-4,500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा था.

मार्च से पहले राहत की उम्मीद नहीं

मीडिया की खबर के अनुसार, प्याज की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है. इसके कारोबारी बताते हैं कि कम से कम 15 दिन और प्याज के दाम गिरने के आसार नहीं है. उनका कहना है कि प्याज की रबी फसल मार्च में ही बाजार में उतरेगी.

मार्च में होगी नई फसल की आवक

दिल्ली की आजादपुर मंडी में शनिवार को प्याज का थोक भाव 12.50 रुपये से लेकर 45 रुपये प्रति किलो था, जबकि मॉडल रेट 31.25 रुपये प्रति किलो था. दिल्ली के आजादपुर मंडी के पोटैटो ओनियन मर्चेंट एसोसिएशन (पोमा) के महासचिव राजेंद्र शर्मा का कहना है कि अगले महीने मार्च से इसकी आवक पर्याप्त हो पाएगी और तब इसके भाव में नरमी की उम्मीद की जा सकती है.

आवक में कमी से बढ़े हैं दाम

कीमतों में बढ़ोतरी की वजह को लेकर एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान बताते हैं कि आवक में कमी के चलते प्याज के दाम बढ़ें हैं. इसके अलावा, बारिश के चलते प्याज की आवक प्रभावित हुई है, जिससे इसके भाव चढ़े हैं. आदिल के मुताबिक, अगले महीने मार्च से इसकी आवक पर्याप्त हो जाएगी और तब इसके भाव में नरमी की उम्मीद की जा सकती है.

Also Read: रांची में प्याज ने फिर लगायी हाफ सेंचुरी, लोगों की जेब होने लगी ढीली

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version