Loading election data...

पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर के बाद अब प्याज की कीमतों में आयी तेजी

Onion Price: आने वाले दिनों में प्याज के दामों में और तेजी आयेगी. खुदरा बाजार के व्यापारी कहते हैं कि मानसून के सीजन में हुई भारी बारिश की वजह से प्याज की फसलें नष्ट हो गयीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 9:40 PM

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) और रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के बाद अब प्याज (Onion Price) की कीमतों में तेजी आ गयी है. राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में प्याज की कीमतों में 10 से 20 रुपये तक की वृद्धि हुई है. 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाला प्याज अब 50 से 60 रुपये में बिक रहा है. अक्टूबर-नवंबर में कई त्योहार हैं और इस दौरान प्याज की महंगाई बता रही है कि आने वाले दिनों में प्याज के दाम कम नहीं होने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्याज के दामों में और तेजी आयेगी. खुदरा बाजार के व्यापारी कहते हैं कि मानसून के सीजन में हुई भारी बारिश की वजह से प्याज की फसलें नष्ट हो गयीं हैं. इसलिए बाजार में इसकी आवक कम हुई है. सो कीमतों में तेजी आ रही है. दाम बढ़ने की वजह से ग्राहक अब कम प्याज खरीद रहे हैं. कल तक लोग एक किलो लेते थे, आज पाव (250 ग्राम) में खरीद रहे हैं.

नवरात्रि के समापन के बाद प्याज के दाम में और तेजी आयेगी. अभी पुराने स्टॉक बाजार में हैं. लेकिन, कुछ दिनों में यह स्टॉक खत्म हो जायेगा. उसके बाद प्याज की कीमतों में वृद्धि लाजिमी है. महज एक सप्ताह के भीतर जिस तरह से कीमतें बढ़ी हैं, आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखी जायेगी.

Also Read: Petrol Rate in India : पेट्रोल, डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- ‘छोड़ो’

ईंधन की कीमतों से पहले से ही त्रस्त आम जनता के लिए प्याज के दाम में आयी तेजी नयी मुसीबत लेकर आयी है. पहले से ही लोगों की जेब पर काफी बोझ पड़ चुका है. अब प्याज भी रुलाने के लिए तैयार हो गया है. एक दिन पहले ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गयी है. पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गया है. इसलिए जनता को महंगाई से जल्दी निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version