PAN Card: घर बैठे मिनटों में करें पैन कार्ड के लिए अप्लाई, यहां देखें पूरी प्रक्रिया
PAN Card: आधार कार्ड़ की तरह ही पैन कार्ड भी एक अहम दस्तावेज है. कई मामलों में ये बेहद जरूरी होता है. इसके बिना बैंक से लेन देन नहीं होता. यहां तक की बैंक मं अकाउंट खोलने के लिए भी आपको पैन कार्ड की जरूररत होगी.
PAN Card: आधार कार्ड़ (Aadhaar Card) की तरह ही पैन कार्ड (Pan Card) भी एक अहम दस्तावेज है. कई वित्तीय मामलों में पैन कार्ड का होना बेहद जरूरी होता है. आयकर रिटर्न भरना हो या बैंक से जुड़ा कोई काम हो, इसके लिए आपके पास पैन का कार्ड होना आवश्यक होता है. पैन कार्ड इनकम टैक्स के लेनदेन में भी बहुत काम आता है.
जाहिर है वित्तीय लेनदेन हो या बैंक में अकाउंट खुलवाना आपके पास पैन कार्ड का होना बेहत जरूरी है. लेकिन अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं हो तो इसे बनावाने के लिए अब आपको लंबी लाइन और भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा. अब आप अपना पैन कार्ड घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं आज हम आपको बहुत आसान तरीका बताने वाले है.
ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए इस तरह अप्लाई करें
सबसे पहले इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर क्लिक करें.
इसके बाद Instant PAN through Aadhaar सेक्शन पर जाएं.
जो पेज खुलेगा उसपर Get New PAN ऑप्शन पर क्लिक करें.
नये पैन कार्ड के लिए अपना आधार नंबर फीड करें.
Captcha कोड डालें, और कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें. जो OTPआये उसे फिल कर दें.
आधार कै डिटेल भी प्रमाणित कर दें.
इसके बाद आपको ई-मेल आईडी वेरीफाई करना होगा.
फिर, सबमिट पैन रिक्वेस्ट पर क्लिक कर दें.
एक एकनॉलेजमेंट नंबर मिलेगा, जिसके जरिए आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.